Stock Market: लोकसभा चुनाव के वोटो की गिनती के चलते आज शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ हैं. बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज जैसे-जैसे वोटो की गिनती आगे बढ़ी वैसे ही शेयर मार्केट में गिरावट भी बढ़ती गयी। तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 5 June ko Market kaisa rahega.
Stock Market
लोकसभा चुनाव के वोटो की गिनती के चलते आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. तो ऐसे में लोगों के मन में प्रश्न है कि kl Share Market kaisa rahega. चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को देख आज सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बड़े इंडेक्सो में 8% की गिरावट देखने को मिली है। आज लगभग बीते 4 सालों में सबसे बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखने को मिली है.
आज BSE के सभी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 30 लाख करोड रुपए से ज्यादा का घाटा हुआ है, हालांकि आज की इस गिरावट में FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ है.
Sattrix IPO: कल से खुलने जा रहा है यह आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स!
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 4389 अंक या 5.74% की गिरावट के साथ बेहतर 72,079.05 पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 1379.40 अंक या 5.93 % की गिरावट के साथ 21884.50 पर बंद हुआ है. जबकि बैंक निफ्टी 4051 अंक की गिरावट के साथ 40929 पर बंद हुआ है. मिड कैप 2203 अंक की गिरावट के साथ 49151 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
5 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (5 June ko Market kaisa rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार ने कारोबारी स्तर की शुरुआत धीमी गति के साथ की. सुबह के कारोबार में ही पूरे बाजार में घबराहट के साथ बिकवाली छा गई. दोपहर के समय में कुछ रिकवरी देखने को मिली। लेकिन यह लंबे समय तक नहीं टिकी रही. कारोबारी स्तर के अंत में सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए, केवल एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। इसमें भी पीएसयू बैंक और एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. आज मिड कैप और स्मॉल कैप में 7.8% से अधिक की गिरावट देखने को मिली।
डेली चार्ट का निफ्टी ने एक बहुत बड़ी कैंडल बनाई है जो बाजारों में भारी निराशा का संकेत है. चुनाव का प्रभाव कल भी देखने को मिल सकता है. निफ्टी के लिए 21600 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है और 22500 के स्तर पर रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है.
शेयर खान के जतिन गेडिया का कहना है कि अब इसके शॉर्ट टर्म ट्रेंड में बदलाव का संकेत मिल रहा है. निफ्टी के लिए 21100 के स्तर पर सपोर्ट है जो इसका 200 डे मूविंग एवरेज भी है. इस स्पॉट जॉन से नीचे बंद होने से निफ्टी में 20560 की ओर गिरावट हो सकती है. ऊपर की ओर 22310 से 22550 पर शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है.
मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा ऐसा बताया जा रहा है कि बैंक निफ्टी 46150 से 44000 की ओर गिरता दिखाई दे सकता है. ऊपर की ओर 48600 से 49200 पर इसके लिए तत्काल रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है. निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय से सलाह जरूर लें।