Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा -

Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा

Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया लिमिटेड कंपनी ने अपने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड तिथि भी तय कर दी गई है।

Nestle India Dividend 2024

लोकसभा चुनाव के वोटिंग के गिनती के चलते आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। ऐसे में नेशनल इंडिया में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इसी बीच FMCG कंपनी ने भी अपने रिजल्ट्स जारी किए हैं।

जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी को 934 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। इसी बीच बोर्ड ने 850% फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है।

Nestle India dividend 2024 record date

नेशनल इंडिया लिमिटेड कंपनी की 25 अप्रैल, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी जिसमें कंपनी ने अपने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसमें निवेशकों को 850% का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को ₹1 के फेस वैल्यू पर 8.5 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। शेरहोल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान 2 अगस्त, 2024 को होगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 जुलाई, 2024 तय की गई है।

Sattrix IPO: कल से खुलने जा रहा है यह आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स!

Nestle India dividend history

नेस्ले इंडिया लिमिटेड कंपनी ने 15 फरवरी, 2024 को अपने निवेशकों को 700% का अंतरिम डिविडेंड दिया था। इससे पहले कंपनी ने साल 2023 में निवेशकों को तीन बार डिविडेंड का तोहफा दिया था। और साल 2022 में भी तीन बार डिविडेंड दिया था।

Nestle India Share Price

नेस्ले इंडिया ने आज गिरते बाजार में जबरदस्त एक्शन दिखाया। नेशनल इंडिया का शेयर आज 72.70 अंक या 3.09% अंक की वृद्धि के साथ 2427.75 रुपए पर बंद हुआ।

नेस्ले इंडिया का 52 वीक हाई 2769.30 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक लो 2145.00 रुपए रहा है।

नेशनल इंडिया के शेयर में पिछले एक सप्ताह में 29 अंक या 1.18% की गिरावट देखने को मिली है। वही एक महीने में 1.71% की गिरावट देखने को मिली। नेस्ले इंडिया ने बताया है कि जनवरी-मार्च में निर्यात 196 करोड़ रुपए से बढ़कर 233 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

यहां पर Nestle India के share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा।

3C IT IPO में निवेश करने से पहले जाने यह कुछ जरूरी बातें!

Nestle India Ltd

नेशनल इंडिया लिमिटेड भारत की एक कंपनी है जो मुख्य रूप से खाद्य व्यवसाय में शामिल है। कंपनी दूध उत्पाद, पोषण उत्पाद, दही, नूडल्स, सॉस, पास्ता, चाय, कॉफी, पीने वाले पेय पदार्थ, मैगी, मैक्रोनी, चॉकलेट आदि उत्पाद बनाती है।

डिस्क्लेमर

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। यहां पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। आप पहले पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर और रिसर्च कर ही निवेश करें।

1 thought on “Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा”

  1. of course like your website but you have to check the spelling on several of your posts A number of them are rife with spelling issues and I in finding it very troublesome to inform the reality on the other hand I will certainly come back again

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top