Stock Market: शेयर बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega.आईए जानते हैं कि 7 June ko Market kaisa rahega.
Stock Market
आज निफ़्टी एक्सपायरी के दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है और बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स निफ्टी में आज लगभग 1% की तेजी देखने को मिली। मिड कैप इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़ा है. रियलिटी, PSE और आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इंफ्रा, एनर्जी और मेटल इंडेक्स भी आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. वंही FMCG और फार्मा इंडेक्स में दबाव देखने को मिला। तो आइये जानते है की Kl Share Market kaisa rahega.
कारोबारी स्तर के अंत में निफ्टी आज 201.05 अंक या 0.89 % की बढ़त के साथ 22821.40 पर बंद हुआ है और सेंसेक्स 692.27 अंक या 0.93 % की बढ़त के साथ 75074.51 पर बंद हुआ है. बैंक निफ़्टी 237 अंक चढ़कर 49,292 पर बंद हुआ है. वही मिड कैप 1147 अंक चढ़कर 52,414 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में खरीदारी रही. उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 0 पैसे कमजोर होकर 83.47 रूपये प्रति डोलर पर बंद हुआ.
निफ्टी में आज पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, कोल इंडिया इंफोसिस और एनटीपीसी टॉप गेनर रहे हैं. जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, नेशनल इंडिया, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, सिप्ला निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं.
7 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (7 June ko Market kaisa rahega)
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजय कुमार का कहना है कि पिछले तीन दिनों की भारी उठा पटक के बाद आज बाजार में सामान्य स्थिति देखने को मिली। उन्होंने कहा है कि अमेरिका में लेबर मार्केट के कमजोर होने के संकेतों के कारण अमेरिकी बांड में भारी गिरावट देखने को मिली और यह 4.9% पर आ गया है. यह भी बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है.
इसके बाद मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि निकट भविष्य में राजनीतिक घटनाक्रम से बाजार पर असर देखने को मिल सकता है. गठबंधन से सरकार बनने पर आर्थिक सुधारो को पीछे धकेला जा सकता है यह बाजार की चिंता को और आगे बढ़ता है और जिससे बाजार की ग्रोथ और लॉन्ग टर्म में कॉर्पोरेट आय पर नेगेटिव असर पड़ता दिखाई दे रहा है.
मार्केट एक्सपर्ट चॉइस ब्रोकिंग ने कहा है कि निफ्टी के लिए 22,500 पर सपोर्ट दिखाई दे रहा है और उसके बाद 22400 और 22,200 पर अगले बड़े सपोर्ट है. वही ऊपर की तरफ 22,750 पर तत्काल रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है। उसके बाद 22800 और 22900 पर अगले बड़े रेजिस्टेंस दिखाई दे रहे हैं.
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी ने आज स्पिनिंग टॉप कैंडलेस्टिक पेटर्न बनाया है. अगर आप करैक्टेरिस्टिक पैटर्न के बारे में जानना चाहते हैं तो उनके दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi
इस पैटर्न को पूरा पुश और बेयरिश के बीच अन्य की स्थिति के रूप में देखा जाता है अब निफ्टी के लिए 22450 के स्तर पर सपोर्ट बताया गया है और 2380 से 230 के बीच बताया गया है.
रेलीकेयर ब्रोकिंग अजीत मिश्रा का कहना है कि मानो ऐसा लगता है जैसे बाजार ने खुद को चुनाव के परिणाम के मुताबिक ढाल लिया है. हल ही में गिरावट के बाद इंडेक्स अब थोड़ी राहत के लिए लेते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन कुल मिलाकर स्थितियां सकारात्मक बनी रहने की संभावना है. इस समय बाजार में किसी गिरावट में क्वालिटी शेयरों में खरीदारी की सलाह होगी।
Aaj Konsa Share Kharide: जाने क्या है एक्सपर्ट की राय, किस भाव पर करें Buy-Sell
Disclaimer
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय से सलाह जरूर लें।