Stock Market: शुक्रवार 14 जून को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी ने अपना नया रिकॉर्ड हाई बनाया. शेयर बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega. आइये जानते हैं की 18 june ko kaisa rahega market.
Stock Market
शनिवार को शेयर बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं तो ऐसे में kl share market kaisa rahega. कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 66.70 अंक या 0.29% प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,465.60 पर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स 181.87 अंक या 0.24% की बढ़त के साथ 76992.77 पर बंद हुआ है.
शुक्रवार को लगभग 2170 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। 1598 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. दिग्गजों की तरह ही छोटे-मोटे शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में एक-एक प्रतिशत की तेजी आई.
निफ्टी में आयशर मोटर्स, एम&एम, अदानी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस और टाइटन कंपनी टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और नेस्ले इंडिया निफ्टी के टॉप लूज रहे हैं.
अगर सेक्टोरल इंडेक्सो की बात की जाए तो आईटी को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए हैं. जिसमें ऑटो, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स , हेल्थ्केयर, मेटल, ऑयल ऐंड गैस, पावर, रियलिटी में 0.1-5 प्रतिशत की तेजी आई।
Falcon Technoprojects India IPO: 19 तारीख को खुलेगा ये आईपीओ, प्राइस बैंड 92 रुपए प्रति शेयर
18 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (18 june ko kaisa rahega market)
लगातार 3 दिन की छुट्टी के बाद आईए देखते हैं कि 18 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल.
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है की बाजार के सकारात्मक रूप के चलते बेंचमार्क निफ्टी नई ऊंचाइयों को छूते हुए 23,500 के लेवल तक पहुंच गया. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर में नए सिरे से खरीदारी आती दिखाई दे रही है. जबकि लार्ज कैप शेयरों को महंगे वैल्यूएशन की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
अगले महीने बजट से पहले सरकार से उम्मीदें बढ़ने लगी है. ऐसे में बाजार में आगे चलकर इंट्राडे वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा है कि बैंक निफ्टी ने अपना कंसोलिडेटेड जारी रखा और 50000 के लेवल को पार करने में सफल नहीं हुआ. इस लेवल पर कॉल साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है. बैंक निफ्टी में ऊपर की ओर 51000 के स्तर को पार करने के लिए 50,200 के लेवल को पर करना की मजबूती दिखानी होगी। बैंक निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 49,500 से 49,400 के जॉन में सपोर्ट दिखाई दे रहा है. स्पॉट टूटने पर इंडेक्स 49000 तक नीचे गिर सकता है.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी में आगे कंसोलिडेटेड होने के संभावना जताई जा रही है. ट्रेडर्स को सलाह है कि वह 23100-23300 के आसपास की गिरावट का इस्तेमाल नए लॉन्ग पोजीशन शुरू करने के लिए करें। 23600 से ऊपर जाने पर यह 24,000 तक जा सकता है. ट्रेडर्स को चुनिंदा शेयर पर फोकस करने की रणनीति अपनानी चाहिए।
डिक्लेमेर
भारत टाइम्स पर दिए गए विचार मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं. भारत टाइम्स की तरफ से निवेश करने की कोई भी सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।