Top 10 Penny Stocks: अगर आप भी टॉप10 पेनी स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आज आपको हम उन 10 पेनी स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिनमें शुक्रवार को 40% तक का अपर सर्किट लगा था.
Top 10 Penny Stocks
सोमवार 17 जून को शेयर मार्केट बकरीद के मौके पर बंद रहेगा. तो इस दौरान मार्केट लगातार तीन दिन बंद रहने के बाद मंगलवार को खुलेगा. तो ऐसे में हम जानते हैं कि मंगलवार को ऐसे कौन से शेयर खरीदे जिसमें हमें मुनाफा हो सकता है.
आज हम आपको उन 10 पेनी स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें शुक्रवार को 40% तक का अपर सर्किट लगा था. शुक्रवार को बाजार के में जेके पेपर, वेदांता लिमिटेड, एसबीआई लाइफ, अशोक लीलैंड, एचडीएफसी बैंक, अशोका बिल्डकॉन, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस ,ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, टीसीएस, जैसी कंपनियों के शेयर टॉप लूजर्स रहे हैं.
मार्केट खुलने पर इन स्टॉक पर रखे नजर
Integra Essentia Ltd
Integra Essentia Ltd का शेयर शुक्रवार को 1.19 रुपए के लेवल पर पहुंच गया. जबकि इसमें 40% की तेजी देखने को मिली थी.
Shree Hanuman Sugar
श्री हनुमान शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 9.5 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था, जबकि इसमें 19.95% की तेजी देखने को मिली.
Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय
Tranway Technologies Ltd
Tranway Technologies Ltd का शेयर शुक्रवार को 7.83 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि इसमें 9.97% की तेजी दर्ज की गई है. मार्केट एक्सपर्ट ने मंगलवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है.
Silver Pearl Hospitality & Lxry Spcs Ltd
शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर 9.74 पर बंद हुआ है और इसमें 9.93% की तेजी दर्ज की गई है. इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार मंगलवार को मार्केट खुलने पर स्टॉक पर नजर रखें।
Diligent Media Corporation Ltd
शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर 5.04 पर बंद हुआ है. और इस स्टॉक में 9.8% की तेजी देखने को मिली है.
Stock Market:18 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (18 june ko kaisa rahega market)
Ifl Enterprises Ltd
Ifl Enterprises कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.14 रुपए पर बंद हुआ है और इस स्टॉक में 7.69% की तेजी दर्ज की गई है.
Krishna Filament Industries ltd
Krishna Filament Industries कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2.94 रुपए पर बंद हुआ है, जबकि इसमें 5% की तेजी देखने को मिली है. और मार्केट एक्सपर्ट ने इन सभी स्टॉक पर नजर रखने को कहा है.
Vas Infrastructure Ltd
Vas Infrastructure कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.97 रुपए पर बंद हुआ था और इस स्टॉक में 5% की तेजी दर्ज की गई है.
paras Petrofils Ltd
paras Petrofils कंपनी का शेयर शुक्रवार को 4.41 रुपए पर बंद हुआ था और इसमें 5% की तेजी देखने को मिली है.
Virgo Global Ltd
Virgo Global कंपनी का शेयर शुक्रवार को 7.4 रुपए पर बंद हुआ था और इसमें 5% की तेजी देखने को मिली.
Virgo Global share price को रोजाना अपडेट किया जाएगा.
डिस्क्लेमर
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें। यह जोखिम भरा हो सकता है.