ITD Cementation Share Price: बाजार बंद होने के बाद कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, कल देखने को मिल सकती है तेजी -

ITD Cementation Share Price: बाजार बंद होने के बाद कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, कल देखने को मिल सकती है तेजी

ITD Cementation Share Price: आज 26 जून को बाजार बंद होने के बाद इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है और आज यह स्टॉक 4% की बढ़त के साथ 517 रुपए पर बंद हुआ है. मार्केट एक्सपर्ट ने गुरुवार को मार्केट खुलने पर स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है.

ITD Cementation India Ltd News

बुधवार 26 जून को बाजार बंद होने के बाद ITD Cementation के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कंस्ट्रक्शन कंपनी ITD Cementation को 1082 करोड रुपए का आर्डर मिला है और गुरुवार को मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है. आपको बता दें कि आज एक नहीं बल्कि दो कंपनियों को आर्डर मिले हैं उनमें से एक कंपनी का नाम है kec international Ltd.

ITD Cementation Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ITD Cementation  को 1082 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है. कंपनी को यह आर्डर मरीन कॉन्ट्रैक्ट मिला है. गुजरात के दहेज LNG टर्मिनल पर जेटी का निर्माण करना है. 31 मार्च 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 20000 करोड़ रुपए का है. FY25 में कंपनी को 8000-10000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.

Stock Market: 27 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (27 June ko Market kaisa rahega)

ITD Cementation Share Price

ITD Cementation का स्टॉक आज 22.15 अंक या 4.47% की बढ़त के साथ 517.50 rs पर बंद हुआ है. इस साल अब तक कंपनी ने 80% रिटर्न दिया है. ITD Cementation Share price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा.

ITD Cementation ने पिछले 1 महीने में 30.82%, 1 साल में 224.39 प्रतिशत और पिछले 3 साल में 522.75% का रिटर्न दिया है.

ITD Cementation India Ltd के बारे में

ITD Cementation देश की लीडिंग इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी है. यह कंपनी हैवी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर और ईपीसी बिजनेस करती है. यह कंपनी मैरिटाइम स्ट्रक्चर, मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, एयरपोर्ट, हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर, टनल, डैम एंड इरीगेशन, हाइवे, ब्रिज, फ्लाईओवर बनाने का काम करती है. इसी के साथ यह कंपनी समुद्री संरचनाओं, परिवहन प्रणालियों, हवाई अड्डे, सुरंगो, बांधों और सिंचाई, राजमार्गों, पुलों और फ्लायओवरो और विशेष इंजीनियरिंग में लगी हुई है.

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top