IRFC Share Price Target: 1 साल में लगभग 6 गुना रिटर्न देने वाला सरकारी आई आरएफसी कम्पनी शेयर एक बार फिर हाई जंप लगाने के लिए तैयार है, IRFC share price target शॉर्ट टर्म में ₹190 से ₹200 हो सकता है,अगर यह शेयर ₹200 को क्रॉस कर लेता है तो फिर इसका टारगेट 250 रुपए के आसपास होगा.
what is the target price of IRFC share in 2024
IRFC Share price target ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट की रेटिंग के अनुसार आई आरएफसी (IRFC) का शेयर 2024 में 190 रुपए से लेकर 250 रुपए के बीच रह सकता है.
2025 में आई आरएफसी का लक्ष्य मूल्य क्या है? (what is the target price of IRFC in 2025)
IRFC Share price target 2025 में रू 290 से रू 390 तक जा सकता है.
क्या IRFC लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है?IRFC good bye for long term
IRFC कंपनी लगातार प्रॉफिट कमा रही है और इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में लगभग 442% का शानदार रिटर्न दिया है. 1 साल पहले आई आरएफसी कंपनी का शेयर ₹30 के आसपास ट्रेड कर रहा था जो कि आज 175 रुपए का ट्रेड कर रहा है, यह एक सरकारी कंपनी है जो कि भारतीय रेलवे के लिए काम करती है. लॉन्ग टर्म के हिसाब से एक्सपर्ट और ब्रोकरेज की सलाह के अनुसार लॉन्ग टर्म में यह कंपनी बहुत अच्छा रिटर्न दे सकती है.
आई आरएफसी कंपनी क्या काम करती है?
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन एक सरकारी कंपनी है, इस कंपनी की स्थापना 12 दिसंबर 1986 को हुई, इसका मुख्य काम भारत में रेलवे सेक्टर को फाइनेंस पर वित्तीय सहायता प्रदान करना है, यह कंपनी भारत सरकार के रेल मंत्रालय के नियन्त्रण में भारतीय बाजारों और विदेशी बाजारों से फंड एकत्रित करके रेलवे कंपनियों के लिए और रेलवे की नई परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए धन मुहैया करवाती है
What is the IRFC future ? | आई आरएफसी का भविष्य क्या है ?
IRFC यह कंपनी भारतीय रेलवे के लिए फाइनेंस का काम करती है और लगातार प्रॉफिट में चल रही है इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में लगभग 442% का शानदार रिटर्न दिया है, कंपनी का मार्केट कैप 2,31,000 करोड़ के करीब है, ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार भविष्य में आई आरएफसी कंपनी के शेयर आने वाले समय में बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं.
KEC international Dividend: कंपनी ने 4 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का किया ऐलान, जाने रिकॉर्ड डेट
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
IRFC Share price target 2025
IRFC Share price target 2027
IRFC Share price target 2030
IRFC Share price target 2040
आई आरएफसी कंपनी के पिछले वर्षों के रेवेन्यू और प्रॉफिट के आधार पर कंपनी के फंडामेंटल बहुत मजबूत स्थिति में है, इस समय कंपनी की मार्केट वैल्यू 2,31,000 करोड़ के करीब है, कंपनी के शेयर प्राइस में लगातार बढ़ोतरी हुई है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है की ये शेयर लॉन्ग टर्म में बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं, लेकिन ज्यादा लंबे समय का शेयर प्राइस का टारगेट रखना आसान नहीं है,
IRFC Share Price
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन का शेयर आज 176.70 रुपए पर कारोबार कर रहा है. यहां पर IRFC Share price रोजाना अपडेट किया जाएगा।