KEC international Dividend: KEC इंटरनेशनल कंपनी ने अपने निवेशकों को 200% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। आपको बता दे की कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर भी मिला है। इसलिए कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है।
KEC International Dividend 2024
सभी कंपनियां समय-समय पर अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देती रहती है। उन्ही में से एक कंपनी के KEC इंटरनेशनल ने डिविडेंड देने की घोषणा की है। KEC International कंपनी के 7 में 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली रिजल्ट के साथ ही फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। KEC International कंपनी 4 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी।
KEC International Dividend Record Date
KEC international कंपनी ने निवेशकों को 200% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है।
KEC International Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलने पर रखे नजर
KEC International Dividend History
KEC International Ltd कंपनी का यह साल 2024 का पहला डिविडेंड है। इससे पहले कंपनी ने 25 जुलाई 2023 को 3 रुपए प्रति शेयर, 15 जुलाई 2022 को ₹4 प्रति शेयर और 19 जुलाई 2021 को ₹4% का फाइनल डिविडेंड दिया था। 13 फरवरी 2020 को 3.40 रुपए प्रति शेयर, 15 जुलाई 2019 को 2.70 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।
मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में के KEC इंटरनेशनल लिमिटेड का राजस्व 6,172.16 करोड़ रुपए था। पिछले तिमाही से सालाना आधार पर मुनाफे में 11.61% की वृद्धि हुई है।
KEC International Share Price
KEC International का शेयर आज 910 रुपए पर कारोबार कर रहा है. KEC International का 52 वीक लो 548.05 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक हाई 947.80 रुपए रहा है. KEC International Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा।
KEC International कंपनी ने पिछले 1 महीने में 10.58% का रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल में 55.67% का रिटर्न दिया है और इस साल अब तक कंपनी ने 40% रिटर्न दिया है.
KEC International Ltd के बारे में
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड की शुरुआत 18 मार्च 2005 में हुई थी. यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनी है. KEC इंटरनेशनल कंपनी मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण व्यवसाय में लगी हुई है. जो बुनियादी ढांचे के साथ-साथ उत्पादों, परियोजनाओं और बिजली के लिए सिस्टम से संबंधित है. यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे, सिविल, अर्बन इंफ्रा, सोलर सेक्टर में EPC प्रोजेक्ट्स करती है. इसके अलावा केबल बिजनेस में भी है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.