Stock market: आज लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ़्टी तीनों रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega.
Stock Market
शेयर बाजार में आज 27 जून को भी तेजी देखने को मिली और बाजार हरे निशान में बंद हुआ तो ऐसे में Kl Share Market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 568.93 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 79243.18 पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 175.70 अंक की बढ़त के साथ 24044.50 पर बंद हुआ है।
आज आईटी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। आज लगभग 1128 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 2240 शेयरों में गिरावट आई और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी में आज अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एलटीआईमांईडट्री, विप्रो, एनटीपीसी, टॉप गेनर्स रहे हैं । जबकि श्री राम फाइनेंस, एलएंडटी, आयशर मोटर, बजाज ऑटो, निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।
28 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (28 June ko Market kaisa rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि भारतीय इक्विटी मार्केट में आज मंथली एक्सपायरी वाले दिन की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और इसने अपनी तेजी को कायम रखा। बैंकिंग काउंटर लगातार तेजी में रहे लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में अचानक गिरावट ने इंडेक्स को फिर से नीचे खींच लिया। हालांकि आईटी काउंटर बचाव में सामने आए और निफ्टी को 24000 की बाधा को पार करने में मदद की। 175 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी आज 24044.50 पर बंद हुआ है। आज एक बार फिर मिडकैप और स्मॉलकैप ने अपने फ्रंटलाइन इंडेक्स में कमजोर प्रदर्शन किया। निफ्टी के लिए 24,240 पर रेजिस्टेंस बताया गया है और 23800 पर मजबूत सपोर्ट बताई गई है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ़्टी इंडेक्स में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला यह है। 52700 पर सपोर्ट और 53100 पर रेजिस्टेंस के साथ एक बड़े दायरे में कारोबार करता दिखाई दिया। बैंक निफ़्टी ओवर बोर्ड जोन में ट्रेड कर रहा है। ऐसे में अगर यह 53000 से ऊपर जाने में विफल रहता है तो फिर इसमें 52500 से 52000 के स्तर की और गिरावट देखने को मिल सकती है।
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
This is great!