Stock Market: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन आज शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 3 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market
उतार-चढ़ाव के बीच आज सेंसेक्स निफ्टी की सपाट क्लोजिंग हुई. आज 2 जुलाई को बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में Kl Share Market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 34.74 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,441.45 पर बंद हुआ है. निफ्टी 18.10 अंक या 0.07% की गिरावट के साथ 24,123.85 पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी 406.65 अंक की गिरावट के साथ 52168.10 पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज L&T, विप्रो, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, कोल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और सिप्ला टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि श्रीराम फाइनेंस. भारतीय एयरटेल. कोटक महिंद्रा बैंक. टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे हैं.
आज के कारोबार स्तर में ऑटो और बैंक शेयर में दबाव देखने को मिला। वहीं आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली। आज लगभग 1740 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1686 शेयरों में गिरावट आई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Emcure Pharma IPO: कमाई करने का मौका, आ गया है फार्मा कंपनी का आईपीओ
सेक्टोरल इंडेक्सो की बात की जाए तो कैपिटल, गुड्स ,आईटी, रियल्टी व तेल और गैंस में 0.3-1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. जबकि बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और पावर में 0.3-0.9% की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5% की गिरावट आई जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ है.
3 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (3 July ko Market kaisa rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार ने कारोबारी स्तर की शुरुआत 24230 के एक और रिकॉर्ड हाइ पर की, लेकिन मिडकैप और स्मॉल कैप सेगमेंट में गिरावट के कारण इंडेक्स दिनभर एक सीमित दायरे में ही घूमता रहा.
आज निफ्टी 18.10 अंक के गिरावट के साथ बंद हुआ है. आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़ देखने को मिली है. दूसरी तरफ पीएसयू बैंक और एफएमसीजी सबसे ज्यादा गिरे हैं. आदित्य का कहना है कि बाजार में कुछ भी नहीं बदला है. मजबूत अपट्रेंड बरकरार है. ऐसे में गिरावट पर खरीदारी की राय होगी। 24,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल पर निफ्टी के लिए सपोर्ट है. जबकि 24230 के स्तर पर रेजिस्टेंस बताया गया है.
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि शुरूआती कारोबार में बाजार में नई उम्मीद के चलते नया हाई हीट किया। लेकिन यह ऊपरी स्तरों पर टिकने में कामयाब नहीं रहा. उसके बाद इंडेक्स नेगेटिव जोन में चले गए और बाजार लाल निशान में बंद हुआ.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा है कि सोमवार को निचले स्तरों से ऊपर की ओर उछाल दिखाने के बाद, निफ्टी मंगलवार को इंट्राडे में नया हाय लगता दिखाई दिया। लेकिन यह तेजी कायम नहीं रही और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ.
Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi
डेली चार्ट पर नई ऊंचाई पर एक छोटी नेगेटिव कैंडल बनी है. यह बाजार में सुस्ती का संकेत है. हालांकि निफ्टी का ओवर ऑल ट्रेड पॉजिटिव बना हुआ है. हायर टॉप और बॉटम जैसे तेजी वाले पैटर्न को देखते हुए यहां से आने वाला कोई भी कंसोलिडेशन या मामूली गिरावट खरीदारी का मौका हो सकता है. लॉन्ग टर्म के मुताबिक निफ्टी में मजबूती कायम है और कंसोलिडेशन के पूरे होने के तुरंत बाद फिर से तेजी शुरू होने की उम्मीद की जा सकती है. निफ्टी के लिए 23,980 पर सपोर्ट है. वहीं इसके लिए अगला रेजिस्टेंस 24,400 के आसपास बताया गया है.
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।