Thermax Order Book: शुक्रवार को Thermax का शेयर 7% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। एक महीने में इस कंपनी ने 8% का रिटर्न दिया है और पिछले एक साल में 148 % का रिटर्न दिया है। कंपनी को 513 करोड रुपए का आर्डर मिला है। जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।
Thermax News
हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Thermax Ltd के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर 6.90% की बढ़त के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को ऑर्डर मिलते ही Thermax Ltd कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली। एक्सचेंज फीलिंग के अनुसार, Thermax ग्रुप की सब्सिडियरी को 513 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। यह ऑर्डर कंपनी को दक्षिण अफ्रीका की एक कंपनी से मिला है। कंपनी के शेयर ने शेयर धारकों को एक साल में 148 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Thermax Order Book
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि उसकी सब्सिडियरी Thermax Babcock & Wilcox Energy Soln Ltd (TBWES) को Jindal Energy Botswana Pty Ltd से ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी को दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना में 600 MW का ग्रीनफिल्ड एनर्जी प्रोजेक्ट सेटअप करना है. इस ऑर्डर की वैल्यू 513 करोड़ रुपये (लगभग 61.464 मिलियन डॉलर) है. 2X 550 TPH बॉयलर की सप्लाई के लिए ऑर्डर है. इसे 23 महीनों में पूरा करना है.
Stock Market: 8 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (8 July ko Market kaisa rahega)
फाइलिंग में कहा गया है कि TBWES प्रोजेक्ट के लिए डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, परीक्षण, आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग का पर्यवेक्षण व प्रदर्शन परीक्षण का काम करेगी. Thermax ने एक बयान में कहा कि उत्पादित बिजली का उद्देश्य देश की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय उपयोगिता बिजली कंपनी को बेचना है.
Thermax Share Price
Thermax Ltd का शेयर शुक्रवार को NSE पर 6.47% के बढ़त के साथ 5631.05 रुपए पर बंद हुआ है। Thermax Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा।
Thermax का 52 वीक हाई 5789 रुपए और 52 वीक लो 2231.85 रुपए रहा है।
Thermax Share Price History
अगर इस कंपनी के स्टॉक रिटर्न की बात की जाए तो पिछले तीन महीनों में 21%, 6 महीनों में 70% का रिटर्न दिया है। और पिछले 1 साल में स्टॉक में 148 प्रतिशत, 2 साल में 170% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 66841.32 करोड़ रुपए हैं।
Fertiliser Stocks to BUY: बजट से पहले खरीदे यह स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.