Dividend Stock 2024: ये 5 कंपनियां निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा -

Dividend Stock 2024: ये 5 कंपनियां निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा

Dividend Stock 2024: आज हम ऐसी 5 कंपनियों के बारे में बात करेंगे जो कि निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देगी। अगर आप भी डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। और कंपनी के रिकॉर्ड डेट के बारे में भी जानना होगा।

Dividend Stock 2024

प्रत्येक कंपनी निवेशकों को समय-समय पर डिविडेंड का तोहफा देती रहती है। उन्हें में से 5 कंपनियों के बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे जो कि निवेशकों को डिविडेंड का सुनहरा उपहार देगी। यह पांच कंपनियां है- Zensar Technologies,VMS Industries,Walchand Peoplefirst, Bayer Cropscience, Symphony.

Zensar Technologies Dividend

Zensar Technologies कंपनी की 25 अप्रैल को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली रिजल्ट के साथ ही फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया था।‌ Zensar Technologies लिमिटेड कंपनी निवेशकों को 7 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट (zensar technologies dividend 2024 record date) 19 जुलाई, 2024 तय की गई है।

 Zensar Technologies Dividend History: इससे पहले कंपनी ने 2 फरवरी को ₹2 प्रति शेयर के हिसाब से अतंरिम डिविडेंड दिया था और साल 2023 में कंपनी दो बार डिविडेंड दे चुकी है। जेंसर टेक्नोलॉजी का शेयर शुक्रवार को 737 पर बंद हुआ था। कंपनी ने पिछले एक महीने में 9% और पिछले 1 साल में 89% का रिटर्न दिया है।

Bonus Share 2024: इन 5 कंपनियों ने किया बोनस शेयर देने का ऐलान जाने, रिकॉर्ड डेट

VMS Industries Dividend

वीएमएस इंडस्ट्रीज के बोर्ड की 3 जुलाई, 2024 को मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने निवेशकों को इंटिरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था। वीएमएस इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को 0.5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट (vms industries dividend record date) 11 जुलाई, 2024 तय की गई है। कंपनी का यह अपने इतिहास का पहला डिविडेंड है।

VMS Industries Share price: वीएमएस इंडस्ट्रीज का स्टॉक शुक्रवार को 43.74 रुपए पर बंद हुआ था और कंपनी ने पिछले 1 महीने में 20% और पिछले 1 साल में 184% का शानदार रिटर्न दिया है।

Walchand Peoplefirst Dividend

Walchand Peoplefirst का स्टॉक शुक्रवार को 11% की बढ़त के साथ 260 रुपए पर बंद हुआ था। Walchand Peoplefirst कंपनी ने निवेशकों को एक रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट (walchand peoplefirst dividend record date) 23 जुलाई, 2024 तय की गई है। कंपनी का यह साल 2024 का पहला डिविडेंड है और Walchand Peoplefirst Dividend History देखी जाए तो यह कंपनी साल में एक ही बार डिविडेंड देती है।

IREDA Share Price Target: 250 रुपए के पार जाएगा यह स्टॉक, आने वाले हैं जून तिमाही के नतीजे

Bayer Cropscience Dividend

Bayer Cropscience का शेयर शुक्रवार को 6561.90 रुपए पर बंद हुआ है। Bayer Cropscience ने निवेशकों को 35 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी निवेश को को 350% का फाइनल डिविडेंड देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट (bayer crop science dividend 2024 record date) 1 अगस्त, 2024 तय की गई है।

Bayer Cropscience कंपनी ने एक महीने में 18%, 1 साल में 41% और 3 साल में 15% का रिटर्न दिया है।

Symphony Dividend

Symphony कंपनी की 30 अप्रैल 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी जिसमें कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। Symphony का शेयर शुक्रवार को 1150.75 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी ने निवेशकों को 8 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट (symphony dividend 2024 record date) 26 जुलाई, 2024 तय की गई है।

अगर आप भी डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको रिकॉर्ड डेट से पहले स्टॉक खरीदना होगा। और आप अपनी मर्जी से और पूरी जानकारी के साथ किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Best Stocks To Buy: 5-15 दिनों में ये 5 स्टॉक देंगे जबरदस्त रिटर्न, बजट से पहले बुक करें प्रॉफिट

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top