Railtel Share Price Target: रेलटेल कॉरपोरेशन का शेयर शुक्रवार को 6% की बढ़त के साथ बंद हुआ। अगले 30 दोनों के लिए रेलटेल के शेयर में खरीदारी की सलाह दी गई है और इसका टारगेट प्राइस भी बताया गया है जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।
Railway PSU Stocks to Buy
23 तारीख को लोकसभा में बजट पेश किया जाएगा बजट से पहले रेलवे स्टॉक में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है जिस तरह के बजट की उम्मीद की जा रही है उसके कारण आने वाले समय में भी रेलवे स्टॉप अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है एक्सिस डायरेक्ट ने ए मार्जिन पर इस सेक्टर के मल्टीबैगर रियल्टी में अगले 30 दिनों के लिए खरीदारी की सलाह दी है।
Railtel Share Price Target
RailTel का शेयर इस हफ्ते 520 रुपए के आसपास बंद हुआ और इंट्राडे में इसने 535 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया है. ब्रोकरेज ने अगले 30 दिन के लिए इसमें खरीदारी की सलाह दी है. इस कंपनी का शेयर 508-519 रुपए की रेंज में खरीदना है. 585 रुपए का टारगेट बताया गया है और 497 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
Dividend Stock 2024: ये 5 कंपनियां निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा
Railtel Share Price History
पिछले 6 कारोबारी सत्रों से लगातार RailTel के शेयर में तेजी दर्ज की गई है. इस तेजी में यह 462 रुपए से यह लगभग13 प्रतिशत उछल कर 520 रुपए पर पहुंच गया है. यह कंपनी रेलवे के लिए टेलीकॉम सर्विस समेत कई तरह के काम करती है. एक महीने में इस स्टॉक में 46 प्रतिशत, इस साल अब तक 47 प्रतिशत और एक साल में 300% का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें