Stock Market: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार लाल निशान में बंद हुआ तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 9 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला. सेंसेक्स, निफ्टी लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में Kl Share Market kaisa rahega. आज मिड कैप और स्मॉल कैप शेयर में बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा. FMCG, PSE और एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 36 अंक या 0.05% की गिरावट के साथ 79,60.38 पर बंद हुआ है. निफ़्टी 3.30 अंक या 0.01% की गिरावट के साथ 24320.55 पर बंद हुआ है. वहीं बैंक निफ्टी 0.45% की गिरावट के साथ 52,425.80 पर बंद हुआ है.
निफ्टी में आज इंडियन रेलवे फाइनेंस, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, हिंदुस्तान युनिलीवर, विप्रो, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि डिवस लैब, टाइटन कंपनी, बीपीसीएल, श्रीराम फाइनेंस, और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप लूजर्स रहे हैं.
9 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (9 July ko Market kaisa rahega)
रेलीकेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा है कि आज निफ़्टी इंडेक्स में एक सीमित दायरे में कारोबार किया और लगभग पूरी तरह सपाट बंद हुआ. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि हैवीवेट स्टॉक में रोटेशनल खरीदारी के करण निफ़्टी इंडेक्स में टाइम कलेक्शन होगा, जिसमें अब तक सीमित गिरावट हुई है. हालांकि चुनिंदा सेक्टर और थीम में खरीदारी के अवसर दिखाई दे रहे हैं.
Stanley Lifestyles Share Price Target: अगले बजट तक ₹800 के पार जाएगा यह स्टॉक, रखे नजर
शेयर खान के जतिन गेडिया ने कहा है कि दैनिक चार्ट पर निफ्टी को 24370 से 24500 के जॉन में रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा है. बैंक निफ्टी में आज कंसोलिडेशन देखने को मिला। पिछले 8 से 10 कारोबारी स्तर के प्राइस एक्शन ने 52000 से 53500 की एक बड़ी रेंज बनाई है. उम्मीद है कि बैंक निफ़्टी अगले कुछ कारोबार स्तरों में इसी रेंज के अंदर कंसोलिडेटेड होगा।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी दिन भर एक सीमित दायरे में घूमता रहा. बाजार सहभागियों में बाजार की दिशा तय करने की कोई जल्दबाजी नहीं देखी। निफ्टी के लिए 24240 पर सपोर्ट बना हुआ है. और इसके लिए नीचे जाने पर कमजोरी बढ़ सकती है ऊपर की ओर 24375 से 24400 के आसपास का स्तर देखने को मिल सकता है. इस लेवल को पार करने के बाद निफ्टी 24600 की ओर जाता दिखाई दे सकता है.
प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य का गग्गर का कहना है कि बाजार ने सप्ताह की शुरुआत 24330 पर सुस्ती के साथ की. निफ़्टी पूरे दिन निफ्टी एक छोटे दायरे में घूमता रहा। अंत में यह 3.30 अंकों की हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. अपने रिकॉर्ड स्तरों के आसपास निफ्टी ने डोजी कैंडोस्टिक पैटर्न बनाया है. बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने के उम्मीद है. गिरावट में निफ्टी के लिए 24200 पर सपोर्ट रहेगा। जबकि ऊपर की तरफ 24400 पर रेजिस्टेंस बताया गया है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें