TCS Dividend Record Date 2024: टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने क्वार्टरली रिजल्ट के साथ निवेशकों को ₹10 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. अगर आप भी इस डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।
TCS Dividend News 2024
टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की आज 11 जुलाई को बोर्ड मीटिंग हुई थी. जिसमें कंपनी ने Q1 रिजल्ट के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने आज 1000% का अंतिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है. टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का शेयर आज हल्की बढ़त के साथ 3923.70 रुपए पर बंद हुआ है.
TCS Dividend Record Date 2024
टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने आज 11 जुलाई को ₹10 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. यानी की ₹1 के फेस वैल्यू पर 1000 प्रतिशत का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 20 जुलाई, 2024 तय की गई है और इसके लिए पेमेंट डेट 5 अगस्त, 2024 फिक्स की गई है.
TCS Dividend History
टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का यह साल 2024 का चौथा डिविडेंड है. इससे पहले कंपनी साल 2024 में तीन बार डिविडेंड दे चुकी है. 16 मई 2024 को 28 रुपए प्रति शेयर, 19 जनवरी 2024 को ₹9 रुपए प्रति शेयर और 19 जनवरी 2024 को 18 रुपए प्रतिशत का डिविडेंड दे चुकी हैं. और इससे पहले कंपनी साल 2023 में भी पांच बार डिविडेंड दे चुकी है.
TCS Share Price
टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का शेयर आज 14.45 अंक या 0.37% की बढ़त के साथ 3923.70 रुपए पर बंद हुआ है. टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का 52 वीक हाई 4254 रुपए और 52 वीक लो 3250 रुपए है. टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने पिछले एक महीने में 1.48 प्रतिशत, 1 साल में 18.42% और 3 साल में 20.62% का रिटर्न दिया है.
TCS Q1 Results
TCS कि आज बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें कंपनी ने पहली तिमाही के तीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी की आय और नेट प्रॉफिट अनुमान से थोड़ी कम रही है. वहीं, EBIT में भी गिरावट आई है. कंपनी का EBIT 3% गिरा है. पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही में ये 15,918 करोड़ था, जो गिरकर 15,442 करोड़ पर आ गया है.
PCBL Share Price: बजट से पहले खरीदने के लिए सस्ता शेयर, देख टारगेट प्राइस!
TCS की आय तिमाही दर तिमाही आधार पर 2.2% बढ़ी है. Q4FY24 के 61,237 करोड़ मुकाबले पहली तिमाही में ये 62,613 करोड़ पर रही है. अनुमान 62,280 करोड़ का था. EBIT पर अनुमान 15,280 करोड़ का था तो ये Q4FY24 में 3% गिरकर 15,442 पर आया है. मार्जिन में भी गिरावट है. Q4FY24 में ये 26% पर था, जोकि अब घटकर 24.7% पर आया है. अनुमान 24.5% का था. कंपनी का PAT यानी नेट प्रॉफिट 12,040 करोड़ रहा है, जोकि Q4FY24 के 12,434 करोड़ से 3% घटा है. अनुमान 12,050 करोड़ का लगाया गया था.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
Spectacular! Custom Song That Tells Your Story