Federal Bank Share Price: फेडरल बैंक का शेयर आज 1% की बढ़त के साथ 195.45 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से यह शेयर 30% का रिटर्न दे सकता है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर 250 रुपए के लेवल को टच कर सकता है।
Federal Bank News
उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी स्तर में कुछ ऐसे स्टॉक है जो आपको जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं। बजट से पहले इन शेयरों को खरीदने पर आप अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज UBS प्राइवेट सेक्टर ने फेडरल बैंक (Federal Bank) के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने 30% तक के अपसाइड के लिए नया टारगेट दिया है। फेडरल बैंक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का पसंदीदा शेयर है।
Zomato Share Price Target: कौनसे शेयर में होगी ताबड़तोड़ कमाई, जाने मार्केट एक्सपर्ट की राय
Federal Bank Share Price Target
ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने फेडरल बैंक के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक 250 रुपए के लेवल को टच करेगा। ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने फेडरल बैंक (Federal Bank) का पहला 180 रुपए और दूसरा ₹250 टारगेट प्राइस बताया है। यह स्टॉक निवेशकों को 30% तक का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।
Federal Bank Share Price
फेडरल बैंक का शेयर आज 3.97 अंक या 2.06% की बढ़त के साथ 196.63 पर कारोबार कर रहा है। फेडरल बैंक का 52 वीक हाई 197 रुपए और 52 वीक लो 126 रुपए रहा है।
Federal Bank Share History
फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयर ने पिछले 1 महीने में 17%, 6 महीने में 28% और 1 साल में 45% का रिटर्न दिया है। फेडरल बैंक ने पिछले 3 साल में 122% का शानदार रिटर्न दिया है।
Ngl Fine Chem Share Price: फार्मा सेक्टर के इस स्टॉक को करें Buy, देगा जबरदस्त रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, फेडरल बैंक के स्टॉक में रिस्क-रिवॉर्ड फेवरेबल दिखाई दे रहा है. नियर टर्म पॉजिटिव सेंटीमेंट से ROA ग्रोथ पर री-रेटिंग हो सकती है. नए सीईओ और फ्यूचर स्ट्रैटजी पर विजिबिलिटी पर री-रेटिंग के लिए सपोर्ट देंगे.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.