Stock Market: आज भारतीय शेयर बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी निचले स्तर पर बंद हुए. और बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि बजट के पहले दिन 22 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market
22 जुलाई 2024 से बजट शुरू हो रहे हैं. 23 जुलाई, 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगे। बजट से पहले ही बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली और बाजार लाल निशान में बंद हुआ तो ऐसे में Kl Share Market kaisa rahega. आज लगभग सभी सेक्टरो में को बिकवाली देखने को मिली।
कारोबार के अंत में निफ्टी 269.95 अंक या 1.09% की गिरावट के साथ 24,530.90 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 738.81अंक या 0.91 % के गिरावट के साथ 80,406.65 पर बंद हुआ है. वहीं बैंक निफ्टी 355.10 अंक या 0.67% की गिरावट के साथ 52265.60 पर बंद हुआ है.
निफ़्टी में इंफोसिस, रेल विकास निगम, IRFC और TTML टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि टाटा स्टील, बीपीसीएल, HAL, GAIL, हिंडाल्को, टाटा पावर, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, केनरा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान युनिलीवर टॉप लूजर्स रहे हैं.
PNC Share Price Target: यह शेयर 3 महीने में देगा बंपर रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस
22 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (22 July ko Market kaisa rahega)
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है की कमजोर ग्लोबल संकेतों और नए सिरे से अमेरिकी चीन व्यापार तनाव में शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। निफ़्टी और सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद दोनों लाल निशान में बंद हुए. मेटल, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और एनर्जी जैसे सेक्टर में भारी गिरावट देखने को मिली। माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण कामकाज प्रभावित होने से ब्रोकरेज शेयरों में गिरावट आई.
निफ्टी के लिए 24500 से 24200 में सपोर्ट है और अगर यह सपोर्ट टूटता है तो निफ्टी में आगे गिरावट देखने को मिल सकती है.
जिओ जीत फाइनेंसियल सर्विसेज के विजय कुमार का कहना है कि बाजार में अब एक अलग तरह का ट्रेड देखने को मिल रहा है. बाजार में आज स्मॉल कैप और मिड कैप का प्रदर्शन भी कुछ अच्छा नहीं रहा, उनमें भारी गिरावट देखने को मिली। डिफेंस और रेलवे जैसे मजबूत शेयरों में भी काफी गिरावट देखने को मिली।
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि सेंसेक्स के लिए शॉर्ट टर्म में 79500 के आसपास मजबूत सपोर्ट है और 82000 पर रेजिस्टेंस है.
Sanstar IPO: निवेशकों को पहले ही दिन हो सकता है 41% का मुनाफा, जाने प्राइस बैंड
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।