SBI Life Insurance Share Price Target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर आया बड़ा अपडेट -

SBI Life Insurance share price Target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर आया बड़ा अपडेट

SBI Life Insurance share price target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर सात ब्रोकरेज फर्मों से बहुत बड़ा अपडेट निकल कर आ रहा है. इसका प्राइस टारगेट आने वाले दिनों में 1750 रुपए से लेकर ₹2000 तक रखा गया है और मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है.

SBI Life Insurance share price

SBI Life Insurance share price पर ब्रोकरेज फर्म और एक्सपर्ट द्वारा टारगेट दिए जाने के पीछे खास वजह है कि एसबीआई लाइफ का चौथी तिमाही का मुनाफा अनुमान से कहीं ज्यादा शानदार रहा है 720 करोड़ रुपए मुनाफे का अनुमान था जबकि 811 करोड़ रुपए मुनाफा दर्ज किया गया है।

इसलिए सात ब्रोकरेज फर्मो द्वारा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्राइस पर नया अपडेट निकल कर आ रहा है और सभी ने प्राइस टारगेट के साथ मजबूत बाय रेटिंग दी है.

SBI Life Insurance share price Target

मार्केट एक्सपर्ट ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के लिए पहला 1750 रुपए और दूसरा ₹2000 का टारगेट प्राइस बताया है. इसके अलावा और भी बहुत से मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस बताया है जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है.

KPIT Technologies Share Price Target: जानें KPIT शेयर का भविष्य क्या है? देख टारगेट प्राइस!

  • Jefferies price target 1740
  • CLSA     price target 1780
  • NOMURA price target 1750
  • HSBC price target  1790
  • CITI  price target 1950
  • Gold man sechs price target 1700
  • Morgan Stanley long term  target 2000

Is SBI Life Insurance a good share to buy ?

क्या एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शेयर खरीदने के लिए अच्छा है?

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शेयर ने पिछले लंबे समय से अच्छा परफॉर्मेंस किया है और इस बार चौथी तिमाही के नतीजे भी अनुमान से बेहतर रहे हैं इस शेयर ने 1 महीने में 16 % एक वीक में 4% और 1 साल में 28% का शानदार रिटर्न दिया है, सभी ब्रोकरेज फॉर्म एक्सपर्ट ने मजबूत खरीद रेटिंग दी है और ग्रो ऐप पर 97% खरीद रेटिंग दी गई है,

Share holding pattern

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रमोटर्स की 55%, विदेशी इन्वेस्टमेंट 24% और म्युचुअल फंड की लगभग 12% के करीब है शेयर होल्डिंग पेटर्न को देखते हुए भी इस शेयर को मजबूत क्वालिटी स्टॉक माना जा सकता है।

एसबीआई लाइफ प्राइवेट है या सरकारी

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस (बीमा) कंपनी है.

IDBI Bank share price target: लंबी छलांग के लिए तैयार है ये बैंक स्टॉक

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top