ITC Result date 2024: FMCG सेक्टर की टॉप कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने 1 अगस्त, 2024 को अपने पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। जिसमें ITC ने 4917 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है।
ITC RESULT DATE 2024
FMCG सेक्टर की टॉप कंपनी आईटीसी लिमिटेड जिसकी मार्केट वैल्यू सबसे ज्यादा 628043 करोड़ रुपए है। ITC LTD कंपनी ने आज गुरुवार मार्केट बंद होने के बाद अपनी पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। जिसमें उसने 4917 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है।
ITC SHARE PRICE TARGET
ITC SHARE PRICE पर कुछ ही दिनों पहले एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस ने ₹500 का टारगेट दिया था जिसे की ITC ने 24 जुलाई को टच किया, इसके बाद 510 का नया हाई बनाया है। एक्सपर्ट के मुताबिक नतीजों के बाद आईटीसी लिमिटेड 550 तक जा सकता है।
Dhariwalcrop IPO: निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा
IS ITC GOOD BUY FOR LONG TERM (क्या आईटीसी लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है?)
Fmcg sector में ITC LTD कम्पनी की मार्केट वैल्यू सबसे ज्यादा 628043 करोड़ रुपए है। कंपनी के मजबूत फंडामेंटल, विदेशी इन्वेस्टमेंट म्युचुअल फंड की इन्वेस्टमेंट और पिछले सालों की परफॉर्मेंस देखते हुए इसे एक मजबूत क्वालिटी स्टॉक माना जाता है। ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट की तरफ से आईटीसी लिमिटेड को मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है और ग्रो ऐप पर 91% परसेंट खरीद रेटिंग दी गई है। इसके आधार पर आईटीसी लिमिटेड को लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी खरीदारी माना जा सकता है।
आईटीसी क्या है?I (TC KYA HAI)
ITC का क्या मतलब है?
ITC LTD कंपनी भारत की एक टोबैको कंपनी है। जिसका पूरा नाम इंडियन टोबैको कंपनी लिमिटेड है। यह एक कई विविध कंपनियों का समूह है जो कि भारत में विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है।
आईटीसी कंपनी कौन से देश की है?
ITC एक भारतीय कंपनी है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में है।
ITC does what work in India (आईटीसी का क्या काम है?) आईटीसी कंपनी के प्रोडक्ट
ITC LIMITED भारत की निजी क्षेत्र की विविध कंपनियों का एक समूह है। जिसमें 2020 तक के रिकॉर्ड के अनुसार 34 कंपनियां सहायक है। ITC LTD दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी तंबाकू कंपनी है। जिसका मुख्य काम महंगे ब्रांडेड सिगरेट, सेफ्टी माचिस, मिष्ठान,अगरबत्ती और होटल का कारोबार है। भारत में 80 स्थानों पर आईटीसी लिमिटेड के 130 होटल हैं। इसके अलावा ITC LTD की सहायक कंपनियों का, यात्रा से संबंधित सेवाएं, बैंकिंग सेवाएं ,बीमा, मनोरंजन, मीडिया से संबंधित सेवाएं, पेपर बोर्ड, पैकेजिंग ,कंज्यूमर गुड्स, कृषि व्यवसाय, सूचना प्रौद्योगिकी आदि का कारोबार है।
ITC FULL FORM HINDI आईटीसी फुल फॉर्म in hindi
आईटीसी क्या मतलब क्या है?
ITC LTD का फुल फॉर्म इंडियन टोबैको कंपनी लिमिटेड (Indian Tobacco company limited) है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।