Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 5 साल में दिया 554% का रिटर्न -

Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 5 साल में दिया 554% का रिटर्न

Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी Power Mech को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलने के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है।

Power Mech News In hindi

सिविल कंस्ट्रक्शन की सबसे बड़ी कंपनी पावर मेक के लिए एक अच्छी खबर है। पावर मेक कंपनी को 142.5 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह आर्डर मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड से मिला है जो कि आंध्र प्रदेश की कंपनी है।

Power Mech Order Details

पावर मेक कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना दी है कि उसे 142.5 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर अगले 8 महीनों के अंदर पूरा करना है। इससे पहले कंपनी को 22 जुलाई को उत्तराखंड में एक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बनाने का ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर 594 करोड रुपए का था।

उससे पहले 18 जुलाई 2024 को कंपनी को हिंदुस्तान जिंक ने 209.5 करोड़ रुपए का आर्डर दिया था। हिंदुस्तान जिंक वेदांता ग्रुप की कंपनी है। पावर मेक को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। 31 मार्च, 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 57053 करोड़ रुपए का है।

BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

Power Mech Share Price

पावर मेक का शेयर शुक्रवार को 81.70 अंक या 1.33% की गिरावट के साथ 6051.15  रुपए पर बंद हुआ है। पावर मेक का 52 वीक हाई 6501 और 52 वीक लो 3364.95 रुपए रहा है। पावर मेक ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 554% का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और डिविडेंड 0.03% है। कंपनी का मार्केट कैप 9562 करोड़ रुपए हैं।

Power Mech Ltd के बारे में

Power Mech एक कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। जो पावर एंड इन्फ्रा सेक्टर को कवर करती है. कंपनी का बिजनेस भारत के बाहर यूगांडा, सूडान, केन्या, मोरक्को, इराक और कतर जैसे देशों में फैला हुआ है. BHEL, टाटा पावर, अडानी, वेदांता जैसी कंपनियां इसके क्लाइंट हैं. RITES, रेल विकास निगम लिमिटेड जैसी कंपनियों के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप है.

Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

1 thought on “Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 5 साल में दिया 554% का रिटर्न”

  1. certainly like your website but you need to take a look at the spelling on quite a few of your posts Many of them are rife with spelling problems and I find it very troublesome to inform the reality nevertheless I will definitely come back again

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top