Dabur Share Price Target: डाबर भारत के जाने-माने आयुर्वेदिक कंपनियों में से एक है। डाबर के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में दमदार रिटर्न दे सकता है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Dabur India Ltd के बारे में
डाबर इंडिया भारत के प्रमुख आयुर्वेदिक कंपनियां में से एक है। डाबर इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1884 में हुई थी। यह एक आयुर्वेदिक कंपनी है जो स्वास्थ्य सेवा, बाल सेवा, बाल सेवा, त्वचा सेवा, गृह सेवा, स्वच्छता और खाद्य एवं पेय पदार्थ जैसे प्रोडक्ट्स बनती है। डाबर कंपनी के 7.7 मिलियन दुकाने हैं। डाबर के एफएमसीजी पोर्टफोलियो में आज भारत में 8 विशिष्ट पावर प्लांट शामिल है।
Dabur News in Hindi
एफएमसीजी स्टॉक डाबर ने गुरुवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए गए हैं, जिसमें कंपनी को 8% का शुद्ध मुनाफा हुआ है। डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी ने पहली तिमाही में 500 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 463 करोड़ रुपए था।
डाबर इंडिया के अच्छे नतीजे आने पर मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। डाबर इंडिया के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और मार्केट एक्सपर्ट ने 64% बाय रेटिंग दी है और 31% हॉल्ड रेटिंग दी है। डाबर इंडिया का मार्केट कैप 1,11,170 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.88% है।
Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस
डाबर इंडिया के स्टॉक में 66.24% हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है जो इसके मजबूत स्थिति को बताता है। इसके अलावा 14.18 प्रतिशत विदेशी निवेशकों की, 6.25 प्रतिशत म्युचुअल फंड्स की और 7% अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है।
Dabur share Price Target
अच्छे तिमाही नतीजे आने पर मार्केट एक्सपर्ट ने डाबर इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, मार्केट एक्सपोर्ट कुशल ने डाबर के स्टॉक के लिए 720 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और 1 साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।
Dabur Share Price
डाबर का शेयर शुक्रवार को 15.95 या 2.48% की गिरावट के साथ 627.55 में रुपए पर बंद हुआ है। डाबर इंडिया का 52 वीक हाई 662.35 और 52 वीक लो 489.20 रुपए रहा है।
Dabur Share Price History
डाबर इंडिया के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले महीने 3.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में 11% और 5 सालों में लगभग 48% का रिटर्न दिया है।
KYA Market Girne Wali Hai, Market Mein Giravat Kab Aati Hai: शेयर बाजार की भविष्यवाणी
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।