Firstcry IPO: फर्स्टक्राई आईपीओ 6 अगस्त 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 8 अगस्त 2024 को बंद होगा। फर्स्टक्राई आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आईए जानते हैं कि इस आईपीओ में निवेश करें या नहीं?
Firstcry IPO Date
अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है। क्योंकि, बच्चों के कपड़े बनाने वाली कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है।
फर्स्टक्राइ आईपीओ मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 8 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Firstcry) आईपीओ के जरिए कंपनी 4193.73 करोड रुपए जुटाना चाहती है।
फर्स्टक्राई कंपनी 1666 करोड़ रुपए के 3.58 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और 2527.73 करोड़ रुपए के 5.44 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएगा।
Firstcry IPO Price
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (फर्स्टक्राई) आईपीओ का प्राइस बैंड 440 रुपए से 465 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 32 शेयर का है। रीटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,880 रुपए का निवेश करना होगा।
Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस
Firstcry IPO Allotment
फर्स्टक्राइ आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए, उन्हें सोमवार, 12 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।
Firstcry IPO Listing
फर्स्टक्राइ आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 तय की गई है।
Firstcry IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार फर्स्टक्राई आईपीओ जीएमपी आज ₹70 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 15% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 535 रुपए पर हो सकती है।
फर्स्टक्राई आईपीओ का रिजर्व हिस्सा
कुल ऑफर का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
CESC Share Price Target:CESC क्या काम करती है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है और फर्स्टक्राई कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर तय की गई है।
Firstcry Ltd के बारे में
फर्स्टक्राइ लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2010 में हुई थी। यह कंपनी छोटे बच्चों के कपड़ों का ऑनलाइन माध्यम से बचने का व्यापार करती है। फर्स्टक्राइ कंपनी छोटे बच्चों, लेडीज कपड़े और 12 साल तक के बच्चों के लिए हर जरूरी चीज उपलब्ध कराती है। जिसमें परिधान, जूते, बेबी गियर, नर्सरी, डायपर, खिलौने, पर्सनल केयर आदि शामिल है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।