Stock Market: आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और पूरे दिन निफ्टी हरे निशान में कारोबार करता रहा। आज शेयर बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते है कि 8 August ko Market kaisa rahega.
Stock Market
शेयर बाजार आज 7 अगस्त को मजबूती के साथ बंद हुआ है तो ऐसे में kl Share Market kaisa rahega. आज लगभग 2696 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। 698 शेयर में गिरावट आई और 72 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 874.94 अंक या 1.11% की बढ़त के साथ 79,468.08 रुपए पर बंद हुआ है। निफ्टी 305 अंक या 1.27% की बढ़त के साथ 24,297.50 रुपए पर बंद हुआ है। वही बैंक निफ्टी आज लगभग 1% की बढ़त के साथ 50,119 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज जोमैटो, कोल इंडिया, गेल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, वेदांता, पावर फाइनेंस, टीवीएस मोटर्स, इंडियन रेलवे फाइनेंस, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, केनरा बैंक, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और विप्रो टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि इंडसइंड बैंक, टाटा पावर, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान युनिलीवर और टाइटन कंपनी टॉप लूजर्स रहे हैं।
Motherson Sumi Wiring Share Price: मोतीलाल ओसवाल ने कहा खरीद ले ये स्टॉक, देगा बंपर रिटर्न
आज सभी सेक्टर और इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। जिसमें मेटल, हेल्थ, सर्विसेज, मीडिया, पावर, टेलीकॉम, तेल और गैस और कैपिटल गुड्स में 2-3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बीएसई मिड कैप इंडेक्स और स्मॉल कैप इंडेक्स में लगभग 2 प्रतिशत की तेजी आई।
8 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (8 August ko Market Kaisa Rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मजबूत शुरुआत के बाद निफ्टी एक छोटे दायरे में घूमता रहा और अंत में 304.95 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज सभी सेक्टर हरे इंसान में बंद हुए हैं। जिसमें मेटल और मीडिया का अच्छा प्रदर्शन रहा है। मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में 2.5% और 2.86% की बढ़त देखने को मिली है।
निफ्टी ने आज एक ग्रीन कैंडल बनाई है, लेकिन इसका लोंग लेग्ड डोजी पैटर्न अभी भी बाजार की दिशा साफ न होने का संकेत दे रहा है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि जब निफ्टी 23960 पर मजबूती दिखाएगी तब इसमें 24550 और 24 700 कस्टर्ड देखने को मिल सकता है मार्केट एक्सपर्ट ने बताया है कि अभी मार्केट के ऊपर जाने के कोई चांस नहीं बन रहे हैं।
Bharti Airtel Share Price: रॉकेट बनने को तैयार है ये स्टॉक
जिओ जीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा है कि बैंक ऑफ़ जापान के डिप्टी गवर्नर के द्वारा यह आश्वासन दिए जाने के बाद भी केंद्रीय बैंक वित्तीय अस्थिरता के दौर में ब्याज दरें नहीं बढ़ाएगा। वैश्विक बाजारों में तेज उछाल आया है। भारतीय बाजार में भी सभी सेक्टर में खरीददारी दिखी गई है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।