Stock Market: आज लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। आज शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई और निफ्टी पूरे दिन लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। तेज उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी और सेंसेक्स दिन के निचले स्तर पर बंद हुए तो ऐसे में kl Market Kaisa Rahega. आइए जानते हैं कि 9 August ko Market Kaisa Rahega.
Stock Market
आज बाजार में पूरे दिन तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला और बाजार दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ है। निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं तो ऐसे में kl Share Market Kaisa Rahega. आज लगभग 1702 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1689 शेयरों में गिरावट आई और 84 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी 180.50 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,117 रुपए पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 581.79 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,886.22 रुपए पर बंद हुआ है। वही बैंक निफ्टी आज 37.70 अंक या 0.08% की बढ़त के साथ 50,156.70 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, भारती एयरटेल, आईटीसी सनफार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और अदानी ग्रीन एनर्जी टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, गेल, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, गोदरेज कंज्यूमर और टाटा पावर टॉप लूजर्स रहे है।
सेक्टर इंडक्शन की बात की जाए तो फार्मा, हेल्थ केयर और मीडिया को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। मेटल, रियल्टी, तेल और गैस और आईटी इंडेक्स में 1 से 2% की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4% के गिरावट आई है और स्मॉल कैप इंडेक्स की सपाट क्लोजिंग हुई है।
9 August ko Market Kaisa Rahega
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि भारी उठा पटक के बीच निफ़्टी वीकली क्लोजिंग के दिन 180 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा में सबसे अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। जबकि आईटी और मेटल में सबसे ज्यादा गिरावट आई। इंडेक्स एक बड़े रेंज में उतार-चढ़ाव कर रहा है। जहां नीचे की ओर 23,965 पर सपोर्ट है, जबकि ऊपर की ओर 24,330 पर रेजिस्टेंस है।
रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा है कि ग्लोबल अनिश्चित के कारण बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के लिए 24,350 अंकों के आसपास रेजिस्टेंस है। 23900 से नीचे जाने पर मार्केट में गिरावट देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि कुल मिलाकर कल बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है।
Lupine Share Price Target: ₹2400 के पार जाएगा ये फार्मा स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा
मार्केट एक्सपर्ट की जानकारी के अनुसार अगले 6 महीनों में बाजार में अस्थिरता जारी रहने की उम्मीद है। दुनिया भर में कुछ बड़े इवेंट होने वाले हैं जैसे कि अमेरिकी चुनाव, फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती और इजरायल ईरान संघर्ष। हमें वोलैटिलिटी के साथ जीना सीख लेना चाहिए। बाजार में गिरावट का फायदा उठाकर क्वालिटी शेयर में निवेश करना चाहिए।
एक्सपर्ट की राय है कि खासकर भारत के लिए एक अच्छी बात यह है कि कमोडिटी में अच्छा सुधार हुआ है। इसे आगे आने वाले महीने में महंगाई पर लगाम लगने में बाजार में बढ़त देखने को मिल सकती है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।