Railway stock kyo gir rahe hain (Why are railway Stock falling)
रेलवे स्टॉक में भारी गिरावट का मुख्य कारण उनके पेश किए गए कमजोर नतीजे हैं, बजट में सरकार द्वारा अनुमान से कम फोकस और ग्लोबल मार्केट में गिरावट का दोर।
Railway stock kyo gir rahe hain (IRFC KYON GIR RHA HAI)
IRFC news today किसी भी शेयर का प्राइस तब बढ़ता है जब इसकी खरीदारी ज्यादा हो रही हो या फिर उसके मुनाफे में बढ़ोतरी हो रही हो। लेकिन IRFC और RVNL इन दोनों पीएसयू स्टॉक में तेजी सिर्फ खरीददारी की वजह से आई है। यह दोनों अपने मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में इन स्टॉक्स के लिए छोटी सी भी नेगेटिव न्यूज़ इस शेयर में गिरावट का कारण बन सकती है।
IRFC SHARE NEWS TODAY HINDI
IRFC एक फाइनेंस कंपनी है जो की बाजार से धन उधार लेकर रेलवे कंपनियों को मुहैया करवाती है। और इस बार बजट में जितनी उम्मीदें की जा रही थी उतना रेलवे सेक्टर को नहीं मिला है। रेलवे लगातार घाटे में चल रहा है। और रेलवे कंपनियों का मुनाफा भी कम हो रहा है। IRFC कंपनी रेलवे कंपनी को फाइनेंस पर LOAN देती है उसी से इसका मुनाफा बढ़ता है। जब रेलवे कंपनी मुनाफा नहीं कमा पाई तो आरएफसी को फायदा कैसे होगा इसी कारण इस स्टॉक में गिरावट आ रही है।
Gujarat Gas Share Price Target: कमाई करने का अच्छा मौका, जानें मार्केट एक्सपर्ट की पसंद
RVNL SHARE KYO GIR RHA HAI /Railway Stock kyon gir rahe hai
RVNL एक पीएसयू स्टॉक है। इसमें पिछले कुछ ही दिनों में बहुत ही जबरदस्त तेजी देखी गई। इस तेजी का कारण कंपनी के बड़े-बड़े ऑर्डर बुक है। ऑर्डर की डिटेल आने के साथ ही स्टॉक में जोरदार खरीददारी हुई। इसी के कारण स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखी गई। लेकिन आरवीएनएल शेयर भी अपने मूविंग एवरेज से काफी ऊपर चल रहा है। ऐसे में कंपनी द्वारा कमजोर नतीजे पेश करना शेयर में गिरावट का मुख्य कारण है। इससे इन्वेस्टर ने मुनाफा वसूली से जोरदार बिकवाली की जा रही है। इसी कारण आरवीएनएल शेयर में भारी गिरावट आई है।
PSU STOCK RVNL के नतीजों में प्रॉफिट और रेवेन्यू में 35% तक की कमी आई है। रेलवे सेक्टर के दूसरे पीएसयू स्टॉक के नतीजे भी कुछ खास असर नहीं दिखा पाए हैं। सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में भी जितनी उम्मीद थी उतना रेलवे सेक्टर को कुछ खास नहीं मिला है। और इन दिनों ग्लोबल मार्केट और भारतीय शेयर मार्केट में भी गिरावट का दौर जारी है। इसी कारण रेलवे के शेयरों में गिरावट आ रही है।
HG Infra Share Price Target: 1 महीने में मिलेगा दमदार रिटर्न
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।