Stock Market: आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार की मजबूत क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स और निफ्टी एक प्रतिशत के बढ़त के साथ बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega.आइए जानते हैं कि 11 August ko Market kaisa rahega.
Stock Market
आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Share Market kaisa rahega. शुक्रवार को ऑटो, आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में निफ्टी 250.50 अंक या 1% की बढ़त के साथ 24,367.50 रुपए पर बंद हुआ है। निफ्टी 819.69 पर या 1% की बढ़त के साथ 79,705.91 रुपए पर बंद हुआ है। वही बैंक निफ़्टी 0.65% की बढ़त के साथ 50,484.50 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज केनरा बैंक, श्रीराम फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टीवीएस मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बैंक ऑफ़ बरोदा, इंफोसिस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, विप्रो, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान युनिलीवर टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि डाबर इंडिया, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, गोदरेज कंज्यूमर, कोटक महिंद्रा बैंक, डिविस लैब, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाटा पावर टॉप लूजर्स रहे हैं।
20 Microns Share Price Target: निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
11 तारीख को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (11 August ko Market kaisa rahega)
जिओ जीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विजय कुमार ने कहा है कि कल अमेरिकी बाजार में देखी गई तेजी से यह पता चलता है की मंदी की आशंका कुछ हद तक कम हुई है। हाल ही में बेरोजगारी के शुरुआती दावे उम्मीद से कम आए हैं। इससे साफ होता है कि श्रम बाजार में उतनी नर्मी नहीं आ रही है जितनी की अनुमान लगाया जा रहा था।
एंजेल वन सीमित चौहान ने कहा है कि ओवरली चार्ट पर निफ्टी 23,900 से 24,400 के रेंज में कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि ट्रेडरों को सलाह होगी कि वे दोनों तरफ के स्तर पर बारीकी से नजर रखें और बार-बार अपना पक्ष बदलने के बजाय ब्रेकआउट की दिशा में ट्रेड करें। इसके अलावा ग्लोबल बाजारों पर कड़ी नजर रखें। यह ब्रेकआउट के संभावित दिशा की शुरुआती संकेत दे सकते हैं।
HG Infra Share Price Target: 1 महीने में मिलेगा दमदार रिटर्न
शेयर खान के जतिन गेडिया ने कहा है कि निफ्टी ने आज तेजी के साथ शुरुआत की और 248 अंकों के बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी में 25,100 से 23,900 तक की गिरावट देखने को मिली है और अब यह उस गिरावट से ऊपर उठ चुका है। निफ्टी अब 24,520 से 24,651 की ओर बढ़ सकता है। नीचे की और निफ्टी के लिए 24,200 से 24,150 पर सपोर्ट है। यह इसका 40 डे एवरेज भी है।
बैंक निफ्टी में कंसोलिडेशन देखने को मिला है और आज हरे रंग में बंद हुआ है। पीएसयू बैंक में आज तेज उछाल देखने को मिला। कुल मिलाकर बैंक निफ्टी भी पूरे बाजार के साथ-साथ आगे बढ़ सकता है और 50,750 से 50,800 की और वापसी कर सकता है। इसके लिए 50,100 से 50,000 पर सपोर्ट है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
This is great