Lehar Footwears Share Price: फुटवियर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलनें पर रखे नजर -

Lehar Footwears Share Price: फुटवियर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलनें पर रखे नजर

Lehar Footwears Share Price: लहर फुटवियर्स कंपनी को एक सरकारी योजना के तहत 298 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। मार्केट एक्सपर्ट ने ऑर्डर मिलने के बाद स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है। आइए इसके बारे में अच्छी तरह से जान लेते हैं।

Lehar Footwears News in Hindi

लहर फुटवियर कंपनी के लिए एक अच्छी खबर आई है। शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, फुटवियर कंपनी को एक सरकारी योजना के तहत 298 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कंपनी को पीएम विश्वकर्म योजना के तहत मिला है। फुटवियर कंपनी ने 9 अगस्त को अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें कंपनी ने 2.4 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है।

Lehar Footwears Order Details

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार फुटवियर कंपनी लहर फुटवियर को नेशनल स्माॅल इंडस्ट्रीज काॅरपोरेशन के साथ 298 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी ने टूलकिट सप्लाई करने का समझौता किया है‌। समझौते के अनुसार यह टूलकिट पीएम विश्वकर्म योजना के तहत रजिस्टर्ड पंजीकृत कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर बढ़ाने में इस्तेमाल किए जाएंगे। यह ऑर्डर कंपनी को 2 वर्ष के अंदर पूरा करना है।

Saraswati Saree IPO GMP: आ गया है साड़ी बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

Lehar Footwears Q1 Result

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, लहर फुटवियर कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें कंपनी को 2.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 2.4 करोड रुपए का मुनाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी के आय 64.7 करोड़ रुपए से घटकर 63.2 करोड़ रुपए पर आ गई है। जून तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 5.9 करोड़ रुपए हो गया।

Lehar Footwears Share Price

लहर फुटवियर का स्टॉक शुक्रवार को 4.75 अंक या 2% के बढ़त के साथ 242.45 रुपए पर बंद हुआ है। और शुक्रवार को लहर फुटवियर के स्टॉक में अपर सर्किट लगा है। लहर फुटवियर्स का 52 वीक हाई 253 रुपए और 52 वीक लो 117.05 रुपए रहा है।

Lehar Footwears Share Price History

लहर फुटवियर कंपनी के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को लगभग 3 प्रतिशत, पिछले दो हफ्तों में 11%, एक महीने में 18% और 3 महीने में 80% का रिटर्न दिया है। इस साल कंपनी ने अब तक 75%, 1 साल में 80%, पिछले दो साल में 370% और 3 साल में लगभग 450% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इस स्टॉक ने 1401% का शानदार रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने लान्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

Gujarat Gas Share Price Target: कमाई करने का अच्छा मौका, जानें मार्केट एक्सपर्ट की पसंद

Disclaimer

Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top