Stock Market: आज 14 अगस्त को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ है। बैंक निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। मिडकैप और स्मॉल कैप में दबाव देखने को मिला है तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 16 August ko Market kaisa rahega.
Stock Market
वीकली एक्सपायरी के दिन आज बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी और सेंसेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं तो वही और सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं तो ऐसे में kl Stock Market kaisa rahega. आज सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में गिरावट आई। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 150% की बढ़त के साथ 79,105.88 रुपए पर बंद हुआ है। निफ्टी 4.75 अंक या 0.02% की बढ़त के साथ 24,143.75 रुपए पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी 0.21% की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
निफ्टी में आज अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, भारती पैट्रोलियम कॉरपोरेशन, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, ओएनजीसी, टाटा स्टील, सिप्ला, आरएफसी और गोदरेज कंज्यूमर टॉप लूजर रहे हैं।
Concor Share Price: अगले 1 साल में बंपर रिटर्न देगा ये PSU Stock
16 August ko Market kaisa rahega
मार्केट एक्सपर्ट असित सी. मेहता ने कहा है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय इक्विटी इंडेक्स आज भारत के साथ खुले लेकिन पूरे दिन एक सीमित दायरे में कारोबार करते रहे और अंत में हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बॉर्डर मार्केट ने भी कमजोर प्रदर्शन किया है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स में 0.5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
तकनीकी नजरिए से देखें तो डेली स्केल पर निफ्टी ने 34 डे एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के रेजिस्टेंस पर 24230 से नीचे रहकर एक छोटी रेड कैंडल बनाई है। जो कमजोरी का संकेत दे रही है। जब तक निफ्टी 24230 से नीचे रहेगा तब तक इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। निफ्टी के लिए 24000 से 24,220 की रेंज में सपोर्ट है।
Transport Corp Share Price: गिरावट वाले बाजार में कमाई करने का अच्छा मौका, जाने टारगेट प्राइस!
बैंक निफ्टी मामूली गिरावट के साथ खुला और अंत में लाल निशान में बंद हुआ है। इंडेक्स में एक रेड कैंडल बनाई है। जो कमजोरी का संकेत देती है। बैंक निफ्टी के लिए 49,650 से 49,660 के स्तर पर सपोर्ट है और मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि 49,650 से नीचे जाने पर बैंक निफ्टी में 49,000 तक के गिरावट देखने को मिल सकती है।
रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा है कि बाजार ने आज धीमी शुरुआत की और निफ्टी एक सीमित दायरे में घूमता रहा और अंत में हल्की सी बढ़त के साथ बंद हुआ है। अब कोई बड़ा घरेलू ट्रिगर्ड ना होने के कारण ग्लोबल बाजारों पर नजर रहेगी। अमेरिकी बाजार में हल्की रिकवरी कुछ राहत दे रही है। अभी बाजार की दिशा को साफ नहीं है। ऐसे में गिरावट आने पर खरीदारी की सलाह होगी।
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।