Stock Market: 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, परंतु अंत में बाजार सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स 12 अंक के गिरावट और निफ्टी 31 अंक के बढ़त के साथ बंद हुआ है तो ऐसे में kl Market Kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 20 August ko Market kaisa rahega.
Stock Market
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में सुस्ती छाई रही। बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और अंत में सेंसेक्स 12 अंक की गिरावट और निफ्टी 31 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ है तो ऐसे में kl Share Market Kaisa rahega. आज लगभग 2462 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1889 शेयरों में गिरावट आई और 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी 31.50 अंक या 0.13% की बढ़त के साथ 24,572.65 रुपए पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 12 अंक या 0.02% की गिरावट के साथ 80,424.68 रुपए पर बंद हुआ है वही बैंक निफ़्टी 0.29% की गिरावट के साथ 50,368.35 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी ग्रीन एनर्जी, भारत पेट्रोलियम, टाटा स्टील, गेल, केनरा बैंक, कोल इंडिया, ओएनजीसी, टीसीएस, इंडियन ऑयल, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, एनटीपीसी, हीरो मोटोकार्प, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजी और इन्फोसिस टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, आईटीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और सिप्ला टॉप लूजर्स रहे है।
PVR Inox Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह भागेगा यह स्टॉक
सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो और बैंक को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स जैसे हेल्थ सर्विसेज, आईटी, मेटल, तेल और गैस, पावर, टेलीकॉम और मीडिया में 0.5 से 2% की बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.5% की बढ़त रही, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 1% की दर्ज हुई।
20 August ko Market kaisa rahega
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की। लेकिन बैंकिंग शेयरों ने इंडेक्स पर दबाव बनाया। आईटी शेयरों ने इंडेक्स को निचले स्तर से ऊपर उठने में मदद की। लेकिन मोमेंट के अभाव में निफ्टी पूरे दिन एक सीमित दायरे में घूमता रहा और 31 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
आज ब्राॅर्डर मार्केट में मिली जुली गतिविधि देखने को मिला डेली चार्ट पर इंडेक्स ने एक स्मॉल रेड कैंडल बनाई है। लेकिन मार्केट में ओवर ऑल अपडेट बरकरार रखा है और रेंज में ब्रेकआउट के अनुसार टारगेट 24870 रुपए रखा है और निफ्टी के लिए 24,420 पर सपोर्ट है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है की निफ्टी पूरे दिन एक सीमित दायरे में रहा, ऐसा लगता है कि अगली तेजी से पहले यह एक विराम ले रहा है। इंडेक्स लगातार दूसरे दिन कंसोलिडेशन जॉन से ऊपर बंद हुआ है। जब तक निफ्टी 24,300 से ऊपर नहीं जाएगा तब तक इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। निफ्टी के लिए 24,750 से 24,800 पर रेजिस्टेंस है। कुल मिलाकर कल बाजार में बढ़त देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।