Stock Market: आज 23 अगस्त को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले थे और बाद में गिरे, लेकिन निचले स्तर से ऊपर उठाते हुए एक दायरे में कारोबार करते रहे और अंत में बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी और सेंसेक्स में लगभग 0.05% की बढ़त देखने को मिली तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 26 August ko Market kaisa Rahega.
Stock Market
आज भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं तो ऐसे में kl share Market kaisa Rahega. आज लगभग 1810 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1603 शेयरों में गिरावट आई और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कारोबार के अंत में निफ्टी 11.65 अंक या 0.05% की बढ़त के साथ 24,823.15 रुपए पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 33 अंक या 0.04% की बढ़त के साथ 81,086.21 रुपए पर बंद हुआ है। वही बैंक निफ्टी आज 0.10% की गिरावट के साथ 50,933.45 रुपए पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर्स, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, जोमैटो, भारती एयरटेल, आईआरएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, हिंदुस्तान युनिलीवर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और टाटा स्टील टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि वेदांता, कोलगेट, गेल, ओएनजीसी, विप्रो, टाटा पावर कंपनी और अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस टॉप लूजर्स रहे हैं।
Vedanta Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा का ये स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस
आज बीएससी मिडकैप इंडेक्स में 0.6% की गिरावट देखने को मिली। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। अलग-अलग सेक्टर में ऑटो इंडेक्स में एक प्रतिशत की तेजी आई। जबकि मेटल, रियल्टी, मीडिया, पीएसयू बैंक और आईटी में 0.5-2.5% की गिरावट आई।
26 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (26 August ko Market kaisa Rahega)
मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा है कि कल जैक्सन हॉल सिम्पोजियम में अमेरिकी फेड अध्यक्ष पाॅवेल के भाषण पर सभी की नज़रें टिकी हुई है। निवेशक ब्याज दरों में कटौती से जुड़े संकेत की तलाश करेंगे। सितंबर की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें जोरों पर है। इसके बाद भी बैठक में दरों में और कटौती की जाएगी। इसलिए आने वाले समय में बाजार में मजबूती देखने को मिल सकती है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा है कि सोमवार को बाजार अमेरिकी फेड़ के भाषण के बाद ग्लोबल संकेतों पर टिका हुआ है। अजीत तब तक पॉजिटिव नजरिया बनाए रखने की सलाह देते हैं जब तक की निफ्टी 24,500 से नीचे नहीं आ जाता। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि बैंकिंग सेक्टर आगे बाजार की दिशा तय करेंगे। क्योंकि अन्य सेक्टर संतुलन बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस बीच ट्रेडरों को पोजीशन लेने से बचना चाहिए और चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करना चाहिए। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि सोमवार को बाजार की चाल अमेरिकी फैड बैठक पर ही टिकी हुई है।
Rapid Multimodal Logistics IPO में निवेश करें या नहीं? जाने पूरी डिटेल्स!
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।