Stock Market: उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी स्तर के बीच आज 29 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना ऑल टाइम बनाया है। तो ऐसे में kl Market kaisa rahega। आइए जानते हैं कि 30 August ko Market kaisa rahega।
Stock Market
भारतीय शेयर बाजार ने आज 29 अगस्त को नया इतिहास बनाया है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने आज अपना लाइफ छुआ है, हालांकि मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली है। तो ऐसे में kl Share Market kaisa rahega। आज सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर में तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी के 50 में से 30 शेयर में तेजी रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयर में तेजी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में निफ्टी 99.60 अंक या 0.40% की बढ़त के साथ 25,151.95 रुपए पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 349.05 अंक या 0.43% की बढ़त के साथ 82,134.61 रुपए पर बंद हुआ है। वही बैंक निफ़्टी 0.2% की बढ़त के साथ 51,152.75 पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आइओसीएल, हिंदुस्तान युनिलीवर, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि अदानी एनर्जी, Hal, अदानी ग्रीन एनर्जी, Gail, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंडालको, अंबुजा सीमेंट्स और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस टॉप लूजर्स रहे हैं।
Travels And Rentals IPO में निवेश करें या नहीं? जानें पूरी डिटेल्स!
30 August ko Market kaisa rahega
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजय कुमार ने कहा है की कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बाजार में सुस्ती से शुरुआत हुई, जिसमें घरेलू बाजार में खरीदारी के मौके देखने को मिले। यह ट्रेंड आगे भी जारी रह सकता है। बाजार में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है और आज बाजार हरे निशान में बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि आगे बाजार में बढ़त देखने को मिल सकती है।
शेयर खान के जतिन गाड़ियां ने कहा है कि निफ्टी ने सपाट शुरुआत की, आज कारोबार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डेली चार्ट पर सेक्टर रोटेशन के कारण निफ्टी धीरे-धीरे ऊपर चढ़ रहा है। हमें उम्मीद है कि निफ्टी में 25250 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं नीचे की ओर 25000 से 24970 पर सपोर्ट है।
Aarti Pharmalabs Share Price: लॉन्ग टर्म के लिए खरीदे ये स्टॉक, देगा दमदार मुनाफा
बैंक निफ़्टी में पिछले कुछ कारोबारी स्तरो से रेंज बाउंड नजर आ रहा है। 51,400 से ऊपर जाने पर 51,900 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं नीचे की ओर 51,000 पर सपोर्ट है।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि आज के कारोबार में एक मजबूत बुलिस कैंडल के साथ इंडेक्स ने क्लोजिंग की है। यह बाजार में तेजी कायम रहने का संकेत है। अब निफ्टी में 25,370 का स्तर देखने को मिल सकता है और नीचे की ओर 25000 पर सपोर्ट है। सभी मार्केट एक्सपर्ट की राय के अनुसार, कल बाजार में बढ़त देखने को मिल सकती है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।