Indian Hume Pipe Share Price: ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Multibagger Stock, रखें नजर -

Indian Hume Pipe Share Price: ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Multibagger Stock, रखें नजर

Indian Hume Pipe Share Price: पाइप बनाने वाली कंपनी Indian Hume Pipe को महाराष्ट्र के जलगांव में सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 859 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को 2% की बढ़त के साथ 537 पर बंद हुआ है।

Indian Hume Pipe Order Book

पाइप बनाने वाली कंपनी Indian Hume Pipe के लिए एक अच्छी खबर है, इस हफ्ते कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार कंपनी ने बताया है कि उसे महाराष्ट्र के जलगांव में सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 859 करोड रुपए का आर्डर मिला है। कंपनी को यह आर्डर तापी सिंचाई विकास निगम से मिला है।

Indian Hume Pipe Order Details

स्टॉक एक्सचेंज से मिली जानकारी के अनुसार, Indian Hume Pipe को तापी सिंचाई विकास निगम जलगांव (धुले सिंचाई परियोजना मंडल), महाराष्ट्र से सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 858.88 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर के तहत सुलवाडे जामफाल कनोली लिफ्ट सिंचाई परियोजना ताल शिंदखेड़ा, जिला धुले के तहत जामफाल बांध के 26907 हेक्टेयर कमांड क्षेत्र की सिंचाई के लिए ग्रैविटी पाइप डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC), ट्रायल, टेस्टिंग, कमीशनिंग, जिसमें 5 साल के लिए पूरी प्रणाली का संचालन और रखरखाव शामिल है। कंपनी को यह आर्डर अगले 2 साल में पूरा करना है।

Bondada Engineering Share Price: 1 साल में दिया 2000% का रिटर्न, मार्केट एक्सपर्ट ने दी Buy की सलाह

Indian Hume Pipe Share Price

Indian Hume Pipe कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को 10 अंक या 2% की बढ़त के साथ 537.25 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52 वीक हाई 572.7 रुपए और 52 वीक लो 211.90 रुपए रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 2834.54 करोड़ रुपए है और फंडामेंटल्स काफी शानदार है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है।

Indian Hume Pipe Share Price History

Indian Hume Pipe कंपनी ने निवेशकों को पिछले दो हफ्ते में 6%, 3 महीने में 72 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों में 83% और साल 2024 में अब तक 120% का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में शेयर 91% और 2 साल में 204% तक तेजी दर्ज चुका है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top