WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aasaan Loans IPO: आसान लोन्स आईपीओ में निवेश करने से पहले जाने कुछ जरूरी बातें!

Aasaan Loans IPO: आसान लोन्स कंपनी का आईपीओ बुधवार, 19 जून, 2014 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और शुक्रवार, 21 जून, 2024 को बंद होगा। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में निवेशक 21 जून तक निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें कि आज हम इस आर्टिकल में Aasaan Loans IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing, आदि के बारे में जानेंगे।

Aasaan Loans ipo Review

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो आपको बता दे कि 19 तारीख को एक और आईपीओ आ रहा है। जी हां, आसान लोन्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जून को खुलेगा और 21 जून को बंद होगा।

आसान लोन्स आईपीओ के जरिए कंपनी 132 करोड रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी 1.1 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की आसान लोन्स आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू है।

IPO Open Dateबुधवार 19 जून 2024
IPO Close Dateशुक्रवार,21 जून 2024
Price Band₹114 से ₹120 प्रति शेयर
Lot Size125 शेयर
Fresh Issue11,000,000 शेयर
Basis of Allotmentसोमवार 24 जून 2024
Listing Dateबुधवार 26 जून 2024
Face Value₹10 प्रति शेयर
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtNSE, BSE

Aasaan Loans IPO Price

आसान लोन्स आईपीओ का प्राइस बैंड 114 रुपए से 120 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 125 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम ₹15,000 का निवेश करना होगा। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 14 लाॅट है, जिसकी राशि 210,000 रुपए हैं।

Best Returnable Share: मोतीलाल ओसवाल ने बताए 5 शेयर, जो 1 साल में दे सकते हैं 24% तक रिटर्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aasaan Loans IPO Listing

आसान लोन्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 24 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 26 जून, 2024 तय की गई है। आसान लोन्स आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।

Aasaan Loans IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, आसान लोन्स आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹33 के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। यानी कि निवेश को पहले ही दिन 27% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 153 रुपए पर हो सकती है।

आसान लोन्स आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए रिजर्व किया गया है।

निर्मल कुमार जैन, मंजू देवी जैन, दीपेश जैन और निर्मल कुमार जैन HUF कंपनी के प्रमोटर है।

Top 10 Penny Stocks: मार्केट खुलने पर इन पेनी स्टॉक्स पर रखे नजर, होगी तगड़ी कमाई

Akme Fintrade India Ltd के बारे में 

एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 1996 में हुई थी। एक्मे फिनट्रेड इंडिया कंपनी मुख्य रूप से भारत के ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों के लोगों को ऋण समाधान उपलब्ध कराती है। इसके पोर्टफोलियो में छोटे बिजनेस मालिकों के लिए वाहन फाइनेंस और बिजनेस फाइनेंस प्रोडक्ट शामिल है।

कंपनी आईपीओ से प्राप्त फंड का उपयोग पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए, भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और पूंजी का एक हिस्सा इश्यू से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करेंगी।

Disclaimer

Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

x

Leave a Comment