Afganistan vs Newzealand: आईसीसी t20 वर्ल्ड कप का मैच 14 न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच प्रेविडेंस स्टेडियम में खेला गया। t20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने शानदार जीत हासिल की है। मैच में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से हरा दिया है।
Afganistan VS Newzealand
8 जून को गुयाना के प्रेवीडेंसी स्टेडियम में अफ़ग़ानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मैच में अफगानिस्तान ने शानदार और जानदार जीत हासिल की है। इस मैच में अफगानिस्तान ने 84 रनों से शानदार जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड पर अफगानिस्तान कि यह t20 क्रिकेट के इतिहास में पहली जीत है, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली बार हराया है। वहीं t20 वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड की रनों के लिहाज यह सबसे बड़ी हार है।
न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो उन पर काफी भारी पड़ गया। पहले बैटिंग करने उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 159 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड की टीम 75 रन ही बना सके। राशिद खान ने मैच में कुल 4 विकेट लिए।
Afganistan vs Newzealand T20 Record
अफगानिस्तान की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई और 20 ओवर में 159 रन बनाए। मैच शुरू होते ही रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने शानदार पारियां खेली। गुरबाज ने 56 गेंद में 80 रन बनाए और पांच चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं जादरान ने 41 गेंद में 44 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने अजमतउल्लाह आए और उन्होंने 13 गेंद पर 22 रन बनाए।
NZ vs AFG Head to Head
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान के मैच में न्यूजीलैंड की बारी आने पर न्यूजीलैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। ओपनिंग में ही फिन एलन 0 रन पर आउट हो गए और डेवाॅन काॅन्वे 8 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर कप्तान केन विलियमसन भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने पांच रन बनाए, ग्लेन फिलिप्स ने 18 और मार्क ने 4 रन बनाए। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 75 रन पर ऑल आउट हो गई।
अफगानिस्तान की ओर से फारूकी ने 3.2-0-17-4 का खतरनाक स्पेल किया। वहीं कप्तान राशिद खान ने भी कंजूसी के साथ गेंदबाजी की और चार ओवर में 17 रन देखकर चार विकेट से हराया। मोहम्मद नबी ने भी 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट से हराया।
अफ़ग़ानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड | अफगानिस्तान |
---|---|
फिन एलन | रहमानुल्लाह गुरबाज |
डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर) | इब्राहिम जादरान |
केन विलियमसन (कप्तान) | नजीबुल्लाह जादरान |
डेरिल मिचेल | मोहम्मद नबी |
ग्लेन फिलिप्स | गुलबदीन नैब |
मार्क चैपमैन | अजमतुल्लाह उमरजई |
माइकल ब्रेसवेल | राशिद खान (कप्तान) |
मिचेल सेंटनर | करीम जनत |
मैट हेनरी | नूर अहमद |
ट्रेंट बोल्ट | नवीन-उल-हक |
लॉकी फर्ग्यूसन | फजलहक फारूकी |
Stock Market: 10 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (10 June ko Market kaisa rahega)