WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: पहले ही दिन भर इतना, जानें निवेश करें या नहीं?

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: ठेके पर दवा बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ आज से खुला है और आज खुलते ही आईपीओ 0.3 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। आइए हम जानते हैं कि क्या हमें इस आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नहीं?

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO Review

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स कंपनी देश के सबसे बड़ी ठेके पर दवा बनाने वाली कंपनियों में से एक है। इस कंपनी का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में 1 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स कंपनी आईपीओ के जरिए 1875 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी 680 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। आईपीओ में 680 करोड रुपए के ताजा शेयर और 1117 करोड़ रुपए मूल्य के 1.73 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया गया है।

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO Price

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 646 से 679 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 22 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14938 रुपए का निवेश करना होगा।

Bulkcorp International IPO: GMP के है अच्छे संकेत, निवेशकों को पहले ही दिन मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO Allotment

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे और सोमवार, 5 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO Listing

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई ओर एनएसई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 तय की गई है।

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल आईपीओ जीएमपी आज 191 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि यह आईपीओ 870 रुपए पर लिस्ट हो सकता है।

कंपनी के प्रमोटर

संजीव जैन, संदीप जैन और अकम्स मास्टर ट्रस्ट कंपनी के प्रमोटर है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड, सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केटस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एंबिट प्राइवेट लिमिटेड ,एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार है।

Ashapura Logistics IPO: क्या निवेशकों का पैसा होगा डबल? देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

आईपीओ में निवेश करें या नहीं?

जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा है कि इस आईपीओ में ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगा सकते हैं। इसके पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों बातें बताते हुए कहा है कि यह देश की सबसे बड़ी CDMO फार्मा कंपनी है। कंपनी का भविष्य में ग्रोथ के लिए मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर फोकस है। वही नेगेटिव बात यह है कि इसका इन्वेंटरी लेवल ज्यादा है, बिजनेस का मार्जिन भी कम है।

Akums Drugs and Pharmaceuticals Ltd के बारे में

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2004 में हुई थी। इसके क्लाइंट्स में देश और दुनिया की बहुत सी जाने-माने दवा कंपनियां शामिल है। यह कंपनी भारत और विदेशों में फार्मास्यूटिकल्स प्रोडक्ट और सर्विसेज के एक बड़ी सीरीज ऑफर करती है। कंपनी कई तरह के फॉर्मूलेशन की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CDMO) के रूप में कंपनी कई तरह के डोज तैयार करती है। जिसमें टेबलेट, कैप्सूल, लिक्विड, ओरल, शीशियां , एम्पौल, आई ड्रॉप, ड्राई पाउडर और इंजेक्शन शामिल है।

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग अपने सब्सिडियरी के कर्ज को चुकाने के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरत को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

x

Leave a Comment