WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Allied Blenders IPO: शराब बनाने वाली कंपनी ला रही है आईपीओ, निवेश करें या नहीं?

Allied Blenders IPO: शराब बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स का आईपीओ 25 जून 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 27 जून 2014 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Allied Blenders IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

Allied Blenders IPO Review

एलाइड ब्लेंडर्स आईपीओ मंगलवार, 25 जून, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और वीरवार, 27 जून, 2024 को बंद होगा। एलाइड ब्लेंडर्स और डिस्टिलर्स लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए 1500 करोड रुपए जुटाना चाहती है। और इसके लिए कंपनी 1000 करोड रुपए के 3.56 लाख नए शेयर जारी करेगी। जबकि कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के तहत 500 करोड़ रुपए के  1.78 करोड़ शेयर बेचेंगे।

IPO Open Dateमंगलवार, 25 जून, 2024
IPO Close Dateगुरुवार, 27 जून 2024
Price Band₹267 से ₹281 प्रति शेयर
Lot Size53 शेयर
Fresh Issue35,587,189 शेयर
Basis of Allotmentशुक्रवार, 28 जून 2024
Listing Dateमंगलवार, 2 जुलाई 2024
Face Value₹10 प्रति शेयर
Issue Typeबुक बिल्ट इश्यू आईपीओ
Listing AtBSE, NSE

Allied Blenders IPO Price

एलाइड ब्लेंडर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 267 रुपए से 281 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। यह एक बुक बिल्ट इश्यू है। एलाइड ब्लेंडर्स आईपीओ के लिए लाॅट साइज 53 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,893 रुपए का निवेश करना होगा।

The Money Fair IPO के बारे में जाने ये बातें, होगा जबरदस्त मुनाफा

Allied Blenders IPO Allotment

एलाइड ब्लेंडर्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 28 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। एलाइड ब्लेंडर्स के शेयरों की फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर तय की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किशोर राजाराम छाबड़िया, बीना किशोर छाबड़िया, रेशम छाबड़िया जीतेन्द्र हेमदेव, बीना छाबड़िया एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, बीकेसी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, ओरिएंटल रेडियोज प्राइवेट लिमिटेड और ऑफिसर्स चॉइस स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर है।

Allied Blenders IPO Listing

एलाइड ब्लेंडर्स आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार, 2 जुलाई, 2024 को बीएसई और एनएसई पर होगी। कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है.

Allied Blenders IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एलाइड ब्लेंडर्स का आईपीओ आज मार्केट में 74 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यानी कि इस आईपीओ में पैसे लगाने पर निवेशकों को पहले ही दिन 26% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 355 रुपए पर हो सकती है।

Allied Blenders and Distillers Ltd के बारे में

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 2008 में हुई थी। यह एक भारतीय निर्मित विदेशी शराब कंपनी है। कंपनी चार  अलग-अलग प्रकार के ब्रांड व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका बनती है। इस कंपनी में व्हिस्की सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्रांड में से एक है।

Petro Carbon IPO के बारे में जानें सब कुछ, GMP के हैं अच्छे संकेत

आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट उद्देश्यों पूरा करने के लिए करेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इश्यू से जुटाए जाने वाले फंड में से 720 करोड़ रुपए से कंपनी कर्ज चुकाएगी।

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

x

Leave a Comment