WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Apar Industries Share Price Target: रॉकेट बन सकता है शेयर,कमाई करने का है शानदार मौका

Apar Industries Share Price Target: अपार इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 3 सालों में 1,320% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट ने गिरावट वाले बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए अपार इंडस्ट्रीज के स्टॉक को चुना है।

Apar Industries News in Hindi

अगले हफ्ते बजट पेश किया जाएगा। परंतु उससे पहले बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही आज लाल निशान में बंद हुए हैं। आज 19 जुलाई को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताया है जो निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है।

अपार इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 3463 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। अपार इंडस्ट्रीज कंपनी के पीई रेशों और इंडस्ट्री पीई एकदम परफेक्ट है। कंपनी में 57.70% हिस्सेदारी प्रमोटर की है जो कि इसके मजबूत फंडामेंटल्स को दर्शाती है। इसके अलावा 17.11% म्युचुअल फंड्स की और 11.78 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी है।

Apar Industries Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट आशीष ने अपार इंडस्ट्रीज के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने अपार इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए 9300 से 9500 का टारगेट प्राइस बताया है।

Stock Market: 22 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (22 July ko Market kaisa rahega)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Apar Industries Share Price

अपार इंडस्ट्रीज का शेयर आज 50076.95 अंक या 7% की गिरावट के साथ 8019.80 रुपए पर बंद हुआ है. अपार इंडस्ट्रीज का 52 वीक हाई ₹9099 और 52 वीक लो 3303 रुपए रहा है।

Apar Industries Share Price History

अपार इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 128%, पिछले 3 साल में 1320 प्रतिशत और 5 साल में 1373% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं अपार इंडस्ट्रीज के स्टॉक में पिछले हफ्ते 7%, पिछले महीने 6% के गिरावट देखने को मिली है।

Apar Industries के बारे में

अपार इंडस्ट्रीज की शुरुआत 1958 में हुई थी। यह कंपनी केबल, स्पेशलिटी ऑयल, पॉलीमर बनती है। कंपनी बिजली और दूर संचार के क्षेत्र में भी कार्य करती है।

Trident Share Price Target: 5 साल में दिया 516% का रिटर्न, देख टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

x

Leave a Comment