Apollo Tyres Divided 2024: अपोलो टायर्स के शेयर में आज लगभग 10 रुपए की तेजी देखी गई है। भारत के सबसे लोकप्रिय टायर ब्रांड वाली अपोलो टायर्स कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है।
Apollo Tyres Divided 2024
टायर बनाने वाली कंपनी अपोलो टायर ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है। अपोलो टायर के डिविडेंड की न्यूज़ आते ही शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है। अपोलो टायर्स की 14 मई, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली रिजल्ट्स के साथ ही फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
अपोलो टायर्स लिमिटेड कंपनी ने निवेशकों को 6 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है।
Apollo Tyres Divided 2024 Record Date
अपोलो टायर्स कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए ₹6 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 600% तक का डिविडेंड देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 जुलाई, 2024 तय की गई है। अगर आप भी अपोलो टायर्स के डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 5 जुलाई, 2024 से पहले इस कंपनी के शेयर खरीदने होंगे।
Som Distilleries Share Price: शराब बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस हुआ रद्द, स्टॉक पर रखें नजर
Apollo Tyres Divided History
यह अपोलो टायर्स का साल 2024 का यह पहला डिविडेंड है। इसमें कंपनी 6 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। पिछले साल कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया था, जिसमें एक स्पेशल डिविडेंड था। दोनों ही डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 14 जुलाई 2023 थी।
साल 2023 में पहला डिविडेंड ₹5 प्रति शेयर , और दूसरा डिविडेंड 4 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से दिया था। साल 2022 में कंपनी ने एक बार ही डिविडेंड दिया था जो की 3.25 प्रति शेयर का था।
Apollo Tyres Share Price
अपोलो टायर्स का शेयर आज 494.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है। अपोलो टायर्स ने पिछले एक हफ्ते में 15% तक का रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल में 85% तक का रिटर्न दिया है। अपोलो टायर्स का 52 वीक लो 365 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक हाई 557 रुपए रहा है।
Apollo Tyres Share Price को रोज अपडेट किया जायेगा।
Apollo Tyres Ltd के बारे में
अपोलो टायर्स भारत में दूसरे सबसे लोकप्रिय टायर ब्रांड में से एक है। यह कंपनी कई तरह के वाहनों के टायर बनती है जिसमें बाइक, स्कूटर, कार, ट्रक, बस, कृषि, औद्योगिक, विशेष, साइकिल और ऑफ रोड वाहन आदि शामिल है। अपोलो टायर्स के टायर बजरी और तारकोल पर अच्छी पकड़ देते हैं।
Leave a Reply