WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aprameya Engineering IPO: आ गया है 29 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

Aprameya Engineering IPO: अप्रमेय इंजीनियरिंग का आईपीओ आज से यानी की 25 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुला है और 29 जुलाई को बंद होगा। अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹56 से 58 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आज हम इस आर्टिकल में Aprameya Engineering IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

Aprameya Engineering IPO Date

अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ गुरुवार, 25 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार, 29 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।अप्रमेय इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 29.23 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और आईपीओ के जरिए कंपनी 50.4 लाख नए शेयर जारी करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है।

Aprameya Engineering IPO Price

अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹56 से 58 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। खुदरा निवेश को या रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 116000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 232 हजार रुपए का निवेश करना होगा।

Clinitech Laboratory IPO: आज से खुला है हेल्थ टेस्टिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें क्या है GMP ?

Aprameya Engineering IPO Allotment

अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते उन्हें बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज है।

Aprameya Engineering IPO Listing

अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ की लिस्टिंग गुरुवार, 1 अगस्त, 2024 को एनएसई और एसएमई पर होगी। सौरभ किशोर भाई भट्ट और चेतन मोहन जोशी कंपनी के प्रमोटर हैं।

अप्रमेय इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी ने 24 जुलाई, 2024 को एंकर निवेशकों से 8.32 करोड रुपए जुटाए है।

Aprameya Engineering IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ जीएमपी आज ₹10 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 17% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 68 रुपए पर हो सकती है।

KPIT Technologies Share Price Target: जानें KPIT शेयर का भविष्य क्या है? देख टारगेट प्राइस!

Aprameya Engineering Ltd के बारे में

अप्रमेय इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी की स्थापना सितंबर 2003 में हुई थी। यह कंपनी अस्पतालों और मेडिकल केयर सेंटर में इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU), पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU), ऑपरेशन थिएटर की स्थापना और रखरखाव करती है. और कंपनी निजी अस्पतालों, सरकारी, अस्पतालों और मेडिकल प्रेक्टिशनर्स को हाई वैल्यू हेल्थ केयर और डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट भी प्रदान करते हैं।

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

x

Leave a Comment