आज से खुल गया है Atmastco IPO, जानिए GMP, Price Band सहित पूरी डिटेल्स -

आज से खुल गया है Atmastco IPO, जानिए GMP, Price band सहित पूरी डिटेल्स

Atmastco IPO: एटमास्टको लिमिटेड का आईपीओ 15 फरवरी, 2024 को सदस्यता के लिए खुला है और 20 फरवरी, 2024 को बंद होगा। इस आर्टिकल में आपको Atmastco IPO के price band, GMP, Lot Size, allotment, और लिस्टिंग के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Atmastco IPO details in hindi

अगर आप भी किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है। क्योंकि एक और कंपनी अपने शेयरों को शेयर मार्केट में लाने जा रही है। इसका नाम है Atmastco limited। एटमास्टको आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार, 15 फरवरी, 2024 को खुला है और मंगलवार, 20 फरवरी, 2024 को बंद होगा। एटमास्टको लिमिटेड आईपीओ के जरिए 56.25 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

IPO Open date गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024
IPO Close Date मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024
Face Value ₹10 प्रति शेयर
Price Band ₹77 प्रति शेयर
Lot Size 1600 शेयर 
Listing Date शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024
Basis Of Allotment बुधवार, 21 फ़रवरी, 2024
Issue type Fixed Price Issue IPO
Listing At NSE  SME
Fresh issue 5,480,000 shares

 

प्राइस बैंड और लाॅट साइज

एटमास्टको आईपीओ का प्राइस बैंड 77 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। और निवेशक उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 123,200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लाॅट है, जिसकी राशि 240,400 रुपए है।

Atmastco IPO Allotment

इंजीनियरिंग, खरीद मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एटमास्टको लिमिटेड में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 21 फरवरी, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं गुरुवार, 22 फरवरी, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

एफिनिटी ग्लोबल कैपिटल मार्केट प्राइवेट लिमिटेड एटमास्टको आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। एटमास्टको आईपीओ के लिए बाजार निर्माता असनानी स्टॉक ब्रोकर है।

Interiors and More IPO:आ गया है 42 करोड़ रुपए का आईपीओ, 15 तारीख को होगा ओपन

Atmastco IPO Listing

एटमास्टको आईपीओ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के SME प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध होगा। Atmastco IPO एक SME आईपीओ है। वहीं अगर इसकी लिस्टिंग की बात की जाए तो Atmastco IPO की लिस्टिंग शुक्रवार, 23 फरवरी, 2024 को होगी। एटमास्टको लिमिटेड के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

एटमास्टको लिमिटेड आईपीओ के जरिए 56.25 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आईपीओ के तहत 54.8 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। जिनमें से 18.25 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत होगी।

Atmastco IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एटमास्टको लिमिटेड आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹30 के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है। यानी निवेशकों को पहले ही दिन 38.96% का मुनाफा हो सकता है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो एटमास्टको आईपीओ की लिस्टिंग 107 रुपए पर हो सकती है।

Thaai Casting IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहा है आईपीओ, 15 तारीख को होगा ओपन

कंपनी के प्रमोटर

श्री सुब्रमण्यम स्वामीनाथन अय्यर, श्री वेंकटरमन गणेशन, श्रीमती जयसुधा अय्यर और एपेक्स स्टील एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर है।

Atmastco limited के बारे में

एटमास्टको लिमिटेड की शुरुआत अप्रैल 1994 में हुई थी। एटमास्टको लिमिटेड एक ईपीसी ठेकेदार है, जो लौह और अलौहा क्षेत्र में बहु-विषयक सेवाएं और परियोजनाएं प्रबंधन समाधान प्रदान करता है।

कंपनी विभिन्न औद्योगिक अनुप्रयोगों में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न स्टिक उपकरणों और भारी निर्माण संरचनाओं जैसे सीलिंग गर्डर, रेलवे गर्डर, काॅलम और ब्रसिंग के निर्माण में भी शामिल है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें ।

read more

Dividend Stock 2024: ये 10 कंपनियां दे रही है निवेशकों को dividend का तोहफा
Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top