11 तारीख से खुल रहा है Australian Premium Solar IPO, जानिए पूरी डिटेल्स

Australian Premium Solar IPO

आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह काम की खबर है। सोलर प्लांट्स बनाने वाली कंपनी Australian Premium Solar IPO 11 जनवरी, 2024 को खुलेगा और 15 जनवरी, 2024 को बंद होगा। यह कंपनी दो प्रकार के सोलर प्लांट्स बनती है- मोनोक्रिस्टलाइन सोलर प्लांट्स और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर प्लांट्स ।

Australian Premium Solar IPO Details

ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर आईपीओ 11 जनवरी, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 15 जनवरी, 2024 को बंद होगा। ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर आईपीओ 28.08 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इशू पूरी तरह से 52 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है। ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर आईपीओ NSE SME पर सूचीबद्ध होगा।

IPO Open date गुरुवार, 11 जनवरी 2024
IPO Close Date सोमवार, 15 जनवरी 2024
Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
Price Band 51-54 रुपए प्रति शेयर
Lot Size 2000 शेयर 
Basis Of Allotment मंगलवार 16 जनवरी, 2024
Listing Date गुरुवार, 18 जनवरी, 2024
Issue type Book Built Issue IPO
Listing At NSE SME
Fresh issue 5,200,000 shares

 

प्राइस बैंड और लाॅट साइज

ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपए से 54 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ के लिए लाॅट साइज 2000 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 108,000 रुपए का निवेश करना होगा। एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लाॅट है, जिसकी राशि 216,000 रुपए हैं।

यह भी जाने 

Jyoti CNC Automation IPO: आ गया है नए साल का पहला आईपीओ, निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार

Australian Premium Solar IPO GMP

investorgain.com के अनुसार, ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर आईपीओ की GMP आज 6 रुपए है। यानी कि ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर का आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹6 के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है।

Australian Premium Solar IPO Allotment

ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर आईपीओ के लिए एलॉटमेंट मंगलवार, 16 जनवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। वहीं 17 जनवरी, 2024 को कंपनी रिफंड देना शुरू करेंगी।

Australian Premium Solar IPO Listing

ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 18 जनवरी, 2024 तय की गई है। आईपीओ की लिस्टिंग NSE SME पर होगी। ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

कंपनी की प्रोफाइल

श्री चिमनभाई रणछोड़भाई पटेल, श्रीमती सविताबेन चिमनभाई पटेल और श्री निकुंजकुमार चिमनलाल पटेल कंपनी के प्रमोटर है। ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर लिमिटेड कंपनी सोलर प्लांट्स बनती है और आवासीय, कृषि और वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण सेवाएं प्रदान करती है।

ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर लिमिटेड (India) कंपनी दो प्रकार के सोलर प्लांट्स बनती है। मोनोक्रिस्टलाइन सोलर प्लांट्स और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर प्लांट्स।

31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर इंडिया लिमिटेड के राजस्व में -3.43% की कमी आई और कर पश्चात लाभ (PAT) में 23.27% की वृद्धि हुई।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है यह केवल जानकारी है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Read More

New Swan Multitech IPO: प्राइज बैंड ₹62-66 रुपए प्रति शेयर, ग्रे मार्केट में ₹23 के प्रीमियर पर कर रहा है ट्रेड
Share Market Monday: जानिए 8 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
IBL Finance IPO: 9 जनवरी को खुलेगा साल का पहला SME आईपीओ, प्राइस बैंड है इतना..

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *