WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Avalon Technologies Share Price: अगले बजट तक देगा शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

Avalon Technologies Share Price: मार्केट एक्सपर्ट एवलाॅन टेक्नोलॉजीज के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगले बजट तक की यह शेयर 676 रुपए के लेवल को टच करेगा।

Avalon Technologies News in Hindi

बजट के कारण शेयर बाजार में काफी तेजी देखने को मिल रही है सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार रिकॉर्ड हाई बनाया है हालांकि इसके साथ बाजार में मुनाफा वसूली भी देखने को मिली है लेकिन बाजार में तेजी के बीच कुछ ऐसे स्टॉक है जिन्हें आप लॉन्ग टर्म के लिए खरीद सकते हैं और अच्छा रिटर्न का सकते हैं। SMIFS LTD ने एवलाॅन टेक्नोलॉजी के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस भी बताया है।

Avalon Technologies Share Price Target

ब्रोकरेज ने एवलाॅन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक के लिए 676 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आपको स्टॉक को 12 से 18 महीनों के नजरिए से खरीदना है। मंगलवार को यह स्टॉक 532 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से यह स्टॉक 28% का रिटर्न दे सकता है। आज बुधवार 17 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर शेयर बाजार बंद है।

GAIL Share Price: 2-3 दिन में होगा तगड़ा मुनाफा,मोतीलाल ओसवाल ने बताया टारगेट प्राइस

Avalon Technologies Share Price

Avalon Technologies का शेयर मंगलवार को 4 अंक या 0.88% के गिरावट के साथ 532.40 पर बंद हुआ था। एवलाॅन टेक्नोलॉजी का 52 वीक हाई 705 रुपए और 52 वीक लो 449 रुपए रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 35,32 करोड रुपए है और मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक पर 80% बाय रेटिंग दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Avalon Technologies Share Price History

Avalon Technologies ने पिछले हफ्ते 0.12%, 1 महीने में 2.31% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में कंपनी के स्टॉक में लगभग 24% की गिरावट देखने को मिली है। और पिछले तीन साल में 22% का रिटर्न दिया है।

Avalon Technologies limited के बारे में 

Avalon Technologies limited की स्ट्रैटेजी क्लीन एनर्जी, भारतीय रेलवे के कवच मिशन और जापानी कंपनी Kyosan के साथ पार्टनरशिप पर आधारित है। इस कंपनी को ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी अपने ऑपरेटिंग खर्चों को कम करने की कोशिश कर रही है, जिससे आने वाले समय में मुनाफा बढ़ सकता है। कंपनी भारत और विदेशों में इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग सेवाएं प्रदान करती है।

HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

x

Leave a Comment