WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Baazar Style Retail IPO: आ गया है 834 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें कितने रुपए पर होगा लिस्ट

Baazar Style Retail IPO: बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और निवेशक इस आईपीओ में 3 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Baazar Style Retail IPO GMP, Date, Price, Allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

Baazar Style Retail IPO Review

बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ आज शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 3 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। बजाज स्टाइल रिटेल आईपीओ के जरिए कंपनी 834.68 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

बाजार स्टाइल कंपनी इस आईपीओ में 148 करोड़ रुपए के 0.38 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और 686.68 करोड़ रुपए के 1.77 शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे।

Baazar Style Retail IPO Price

बजार स्टाइल रिटेल आईपीओ का प्राइस बैंड 370 रुपए से 389 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 38 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में काम से कम 14,782 रुपए का निवेश करना होगा।

Boss Packaging Solutions IPO: कल से खुल रहा है पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी का आईपीओ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Baazar Style Retail IPO Allotment

बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 4 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे और गुरुवार, 5 सितंबर 2024 को रिफंड दिया जाएगा। जिन लोगों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी 5 सितंबर को डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

Baazar Style Retail IPO Listing

बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ बीएसई ओर एनएसई पर लिस्ट होगा। इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 6 सितंबर, 2024 तय किए गई हैं।

एक्सिस कैपिटल लिमिटेड , इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

कंपनी के प्रमोटर प्रदीप कुमार अग्रवाल, रोहित केडिया, श्रेयांस सुराणा, भगवान प्रसाद, राजेंद्र कुमार गुप्ता, सबिता अग्रवाल, राजेंद्र कुमार गुप्ता (एचयूएफ) और श्री नरसिंह इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड हैं।

Baazar Style Retail IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ जीएमपी आज 126 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 32% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 515 रुपए पर हो सकती है।

Archit Nuwood Industries IPO: इस आईपीओ में पहले ही दिन पैसा होगा डबल, जानें की GMP सहित पूरी डिटेल्स

Baazar Style Retail Ltd के बारे में

बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड कंपनी की स्थापना जून 2013 में हुई थी। यह कंपनी पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में संचालित एक फैशन रिटेलर है। यह पुरुषों, महिलाओं, लड़कों, लड़कियों और शिशुओं के लिए ड्रेस और घरेलू सामान जैसे सामान्य सामान प्रदान करती है। बाजार स्टाइल रिटेल कंपनी का उड़ीसा, बिहार, असम, झारखंड, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा और छत्तीसगढ़ में कारोबार फैला हुआ है।

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कुछ बकाया उधार चुकाने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

x

Leave a Comment