Balrampur Chini Share Price Target: मोतीलाल ओसवाल ने शुगर सेक्टर की कंपनी बलरामपुर चीनी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा है कि यह स्टॉक अगले दो से तीन दिनों में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा देगा।
Balrampur Chini News In hindi
लगातार कुछ दिनों से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है और आज भी बाजार की शुरुआत कमजोर हुई है। इस गिरावट के बीच मार्केट एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल ने बलरामपुर चीनी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है।
बलरामपुर चीनी के फंडामेंटल्स ठीक-ठाक है। बलरामपुर चीनी का मार्केट कैप 9,933 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.61% है। मार्केट एक्सपर्ट ने बलरामपुर चीनी के स्टॉक में 71% बाय रेटिंग दी है।
बलरामपुर चीनी के स्टॉक में 42.90% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। 22.34% रिटेल और अन्य निवेशकों की, 20.64% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।
Balrampur Chini Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बलरामपुर चीनी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने बलरामपुर चीनी के स्टॉक के लिए 520 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज यह शेयर 493 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा भाव से शेयर में 5-6% की बढ़त देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक अगले 2-3 दिनों में निवेशकों को बंपर रिटर्न देगा।
Lupine Share Price Target: ₹2400 के पार जाएगा ये फार्मा स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा
Balrampur Chini Share Price
बलरामपुर चीनी का स्टॉक आज 1.10 अंक या 0.5% की बढ़त के साथ 493.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बलरामपुर चीनी का 52 वीक हाई 499.75 रुपए है जो कि इसने आज 8 अगस्त को बनाया है और 52 वीक लो 343.50 रुपए है।
B9alrampur Chini Share Price History
बलरामपुर चीनी के स्टॉक ने इस साल अब तक 20% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में स्टॉक में 26%, 3 महीने में 30% और 1 महीने में 16% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले हफ्ते लगभग 2%, पिछले 1 साल में 22% और 3 साल में लगभग 38% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने 285.51% का शानदार रिटर्न दिया है।
FAQ
क्या बलरामपुर चीनी खरीदने के लिए एक अच्छा शेयर है?
मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा बलरामपुर चीनी के स्टॉक के लिए 71% बाय रेटिंग दी गई है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट स्टॉक है।
Motherson Sumi Wiring Share Price: मोतीलाल ओसवाल ने कहा खरीद ले ये स्टॉक, देगा बंपर रिटर्न
Leave a Reply