WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Baweja Studios IPO: 29 जनवरी को खुलने जा रहा है बावेजा स्टूडियोज का आईपीओ, प्राइज बैंड 170-180 रुपए प्रति शेयर

Baweja Studios IPO: अगर आप भी किसी आईपीओ में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है क्योंकि एक और कंपनी अपने शेयरों को शेयर मार्केट में लाने जा रही है। बावेजा स्टूडियोज का आईपीओ 29 जनवरी को खुलेगा और 1 फरवरी को बंद होगा।

Baweja Studios IPO

बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड कंपनी अपने शेयरों को शेयर मार्केट में लिस्टेड करने जा रही है। अगर आप भी किसी आईपीओ में दांव लगाना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है। बावेजा स्टूडियोज आईपीओ 97.20 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इशू 40 लाख शेयरों का ताजा इश्यू का संयोजन है। जिसमें 72 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 25.20 करोड़ रुपए का ओएफएस (OFS) इश्यू शामिल है।

बावेजा स्टूडियोज का आईपीओ सदस्यता के लिए 29 जनवरी, 2024 को खुलेगा और 1 फरवरी, 2024 को बंद होगा। यह एक SME IPO है ।

IPO Open Dateसोमवार, 29 जनवरी 2024
IPO Close Dateगुरुवार, 1 फ़रवरी 2024
Basis of Allotmentशुक्रवार, 2 फरवरी 2024
Listing Dateमंगलवार, 6 फ़रवरी 2024
Face Value₹10 प्रति शेयर
Price Band₹170 से ₹180 प्रति शेयर
Lot Size800 शेयर
Total Issue Size5,400,000 shares
Fresh Issue4,000,000 shares
Issue TypeBook Built Issue IPO

Baweja Studios price band

बावेजा स्टूडियोज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹170 से 180 रुपए प्रतिशत तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 800 शेयरों का है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में निवेशकों को कम से कम 1,44,000 रुपए का निवेश करना होगा। एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लाॅट है, जिसकी राशि 288,000 रुपए हैं।

read more

Delaplex IPO: 30 जनवरी तक दांव लगा पाएंगे इस आईपीओ में, जानिए पूरी डिटेल्स

PM Modi: पीएम मोदी जी ने श्री राम मंदिर पर 32 साल पहले लिया था संकल्प

Bonus share news 2024: इन 9 कंपनियों ने किया Dividend, Bonus share और Stock Split देने का ऐलान

Allotment or Listing

बावेजा स्टूडियोज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 2 फरवरी, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं इसकी लिस्टिंग की बात की जाए तो बावेजा स्टूडियोज आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार, 6 फरवरी, 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफार्म पर होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड बवेजा स्टूडियोज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। बावेजा स्टूडियोज आईपीओ के लिए बाजार निर्माता NNM सिक्योरिटीज है।

Baweja studios GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ग्रे मार्केट में आज ₹25 के प्रीमियर पर ट्रेड कर रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो लिस्टिंग तक कंपनी के शेयर बाजार में 13.89% का फायदा निवेश को पहुंचा सकती है। जीएमपी बाजार की भावनाओं पर आधारित होता है, और gmp बदलता रहता है।

Baweja Studios के बारे में

बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 16 मार्च, 2001 में हुई थी। यह एक प्रोडक्शन कंपनी है जो चार साहिबजादे, लव स्टोरी 2050, कमायत, स्पीड, में ऐसा ही हूं, दिलजले, दिलवाले, तीसरी आंख जैसी हिंदी और पंजाबी फिल्में बना चुकी है। इसमें से ज्यादातर फिल्मों के लीडिंग एक्टर अजय देवगन रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल कर चुकी है।

इसके अलावा बवेजा स्टूडियो कंपनी ने भोकाल वेब सीरीज का भी प्रोडक्शन किया है। कंपनी मूवी राइटर की ट्रेडिंग के वेबसाइट में भी है। इस कंपनी के प्रमोटर्स में हरजसपाल सिंह बवेजा, परमजीत हरजसपाल, हरमन बावेजा और रोवोना बवेजा है। हरमन बावेजा कंपनी के CEO भी है। आपको बता दे कि वह बॉलीवुड की कई फिल्म में काम कर चुके हैं। बीते वर्ष तक बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड के राजस्व में 86.2% की वृद्धि हुई और कर पश्चात लाभ में 188.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

read more

Ram Lalla Murti: गभगृह में जाते ही बदल गई रामलला की मूर्ति, अरुण योगीराज ने बताया! क्या है सच?

Stock Market: 29 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Mavji Maharaj: 237 साल पहले मावजी महाराज ने की नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की भविष्यवाणी , जो आज भी सच साबित हो रही है

x

Leave a Comment