BEL Share Price Target: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने निवेशकों को पिछले हफ्ते में 8% का रिटर्न दिया है. मार्केट एक्सपर्ट ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि बजट से पहले बाय करने पर यह शानदार रिटर्न दे सकता है.
Bharat Electronics News
मार्केट एक्सपर्ट ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को बाय करने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने कहा है कि देश की लीडिंग डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. ओवर ऑल डिफेंस सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 11% है. वही स्पेशलाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक्स डिफेंस प्रोजेक्ट कैटेगरी में इसका मार्केट शेयर लगभग 60% है.
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि सरकार बजट 2024 में डिफेंस एक्सपेंडिचर फिर से बढ़ाएगी। सरकार का फोकस स्वदेशी करण, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट पर रहेगा। ऐसे में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का आउटलुक पॉजिटिव नजर आ रहा है. कंपनी का R&D और एक्सपोर्ट पर फोकस है.
BEL Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले 2 सालों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का अर्निंग ग्रंथ 20% की दर से बढ़ सकता है. ऐसे में BEL अगले 1 साल का टारगेट ₹387 का बताया गया है. मौजूदा भाव से शेयर 15% का रिटर्न दे सकता है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए बाइंग रेंज ₹326 – ₹334 दी है. स्टॉप लॉस ₹307 रखना है.
BEL Share Price
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर शुक्रवार, 12 जुलाई को 2.40 अंक या 0.72% की की गिरावट के साथ 333.10 रुपए पर बंद हुआ है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का 52 वीक हाई 340 रुपए और 52 वीक लो 122 रुपए रहा है.
BEL Share Price HIstory
Bharat Electronics ने इंट्राडे में 340 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. पिछले एक महीने में BEL स्टॉक ने 18 %, तीन महीने में 45% , इस साल अब तक 80% और एक साल में 170% का रिटर्न दिया है. दो साल में 325 फीसदी और तीन साल में 450 फीसदी रिटर्न दिया है.
Grasim Industries Share Price: 2 से 3 दिन में ये स्टॉक देगा जबरदस्त रिटर्न, देखे टारगेट प्राइस
BEL Order Book Details
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. FY25 में अब तक कंपनी को 4803 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. FY24 में कंपनी को कुल 35,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. 1 अप्रैल, 2024 के आधार पर इसका ऑर्डर बुक 75,934 करोड़ रुपए था.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।