Best Returnable Share: मोतीलाल ओसवाल ने बताए 5 शेयर, जो 1 साल में दे सकते हैं 24% तक रिटर्न

Best Returnable Share

Best Returnable Share: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 5 शेयर बताए हैं जो की आने वाले 1 साल में 24% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इन स्टॉक्स के नाम है- HDFC Bank, ONGC, Dalmia Bharat, ITC, L&T.

Best Returnable Share

शेयर बाजार में तेजी के बीच लंबे समय के लिए निवेश करने का अच्छा मौका है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ऐसे पांच स्टॉक्स के बारे में बताया है जो की आने वाले 1 साल में 24% तक का रिटर्न दे सकते हैं।

HDFC Bank

HDFC Bank के स्टॉक को ब्रोकरेज हाउस ने buy करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1950 रुपए दिया गया है। शुक्रवार, 14 जून, 2024 को एचडीएफसी बैंक का शेयर 16.15 अंक या 1.02% की बढ़त के साथ 1596.90 रुपए पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले 1 साल में एचडीएफसी बैंक मौजूदा भाव से  22% तक और उछल सकता है।

hdfc bank share price: शुक्रवार, 14 जून, 2024 को एचडीएफसी बैंक का शेयर 16.15 अंक या 1.02% की बढ़त के साथ 1596.90 रुपए पर बंद हुआ था।

ONGC

ONGC ब्रोकरेज ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है। इसके लिए टारगेट प्राइस 340 रुपए दिया गया है। शुक्रवार 14 जून को ओएनजीसी का शेयर 1.15 अंक या 0.42% की गिरावट के साथ 275.40 रुपए पर बंद हुआ था। ओएनजीसी का शेयर मौजूदा भाव से 24% तक और उछल सकता है।

Top 10 Penny Stocks: मार्केट खुलने पर इन पेनी स्टॉक्स पर रखे नजर, होगी तगड़ी कमाई

Dalmia Bharat

Dalmia Bharat का स्टॉक शुक्रवार 14 जून को 19.45 अंक या 1.02% की गिरावट के साथ 1882.35 पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट ने इसके लिए टारगेट प्राइस 2300 रुपए बताया है, और कहां है कि मौजूदा भाव में यह शेयर आने वाले 1 साल में 22% तक और उछल सकता है।

ITC

ITC को ब्रोकरेज हाउस ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है। इसके लिए टारगेट प्राइस 515 बताया गया है। शुक्रवार 14 जून को यह स्टॉक 0.85 अंक या 0.20% की बढ़त के साथ 431.15 रुपए पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा भाव से यह शेयर आने वाले 1 साल में 19% तक और उछल सकता है।

Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

L&T

L&T का शेयर शुक्रवार, 14 जून को 6 अंक या 3.41% के बढ़त के साथ 181.81 रुपए पर बंद हुआ था। इसके लिए टारगेट प्राइस 4400 बताया गया है। और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले 1 साल में यह है 20% तक और उछल सकता है।

लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट शेयर कौन सा है?

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने लंबे समय के लिए ऐसे 5 स्टॉक्स के बारे में बताया है जो की 24% तक का रिटर्न दे सकते हैं। जिनके नाम है- HDFC Bank, ONGC, Dalmia Bharat, ITC, L&T.

डिस्क्लेमर

यहां पर शेयर में दी गई खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने दी है। यह भारत टाइम्स के विचार नहीं है। निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह जोखिम भरा हो सकता है और अपने जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *