WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

Best Stock To Buy: लगातार तीन दिन मार्केट बंद रहने के बाद अब निवेशकों के मन में यह प्रश्न है कि मंगलवार को कौन सा शेयर खरीदे तो आइये हम जानते हैं कि मंगलवार को खरीदने के लिए बेस्ट स्टॉक कौन से हैं.

Best Stock To Buy

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई. मिडकैप इंडेक्स लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स में लगातार 8 दिनों की तेजी देखने को मिली।

शुक्रवार को ऑटो, PSE, रियल्टी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा मेटल और फार्मा शेयर में भी खरीदारी देखने को मिली। मनीकॉन्ट्रोल के अनुसार, मार्केट एक्सपर्ट ने ऐसे स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी जिनमे मंगलवार को कमाई हो सकती है.

Best Stock To Buy: Bharat Forge

 

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने भारत फोर्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है. मानस जायसवाल ने इस स्टॉक को 1729 रुपए पर खरीदने को कहा है. उनके अनुसार इसमें 1785 रुपए तक का टारगेट प्राइस बताया गया है और स्टॉपलॉस 1694 बताया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Hotels

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने इंडियन होटल के स्टॉक में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इसमें 609 रुपए के स्तर पर खरीदारी करना अच्छा होगा. इसमें ₹600 पर स्टॉपलॉस बताया गया है और उन्होंने कहा है कि Indian Hotels के स्टॉक में 625 से 630 रुपए के स्तर देखने को मिल सकता है.

Cumins

मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा ने Cumins के स्टॉक में ₹3828 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. उनके अनुसार इस स्टॉक में 3900 का लेवल देखने को मिल सकता है और उन्होंने Cumins स्टॉक के लिए 3780 रूपये के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है.

Balkrishna Industries

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के सोनी पटनायक ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में निवेश करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि इस स्टॉक में निवेशक 3248 के लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं. इसमें 3128 रुपए पर स्टॉपलॉस बताया गया है. और उनका कहना है कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 3300 से 3320 रूपये का लेवल देखने को मिल सकता है.

Balkrishna Industries Share Price

Exide

एंजेल वन की स्नेहा सेठ ने एक्साइड के स्टॉक में 556 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. उनके अनुसार इसमें 570 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है और इस स्टॉक में 529 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह दी गई है.

Stock Market:18 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (18 june ko kaisa rahega market)

Aadhar Housing Finance 

मार्केट एक्सपर्ट धर्मेश कांत ने आधार हाउसिंग फाइनेंस में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इस स्टॉक में 420 के स्तर पर खरीददारी करना अच्छा होगा और उनका कहना है कि इसमें 460 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है.

डिस्क्लेमर

भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें। यह जोखिम भरा हो सकता है.

x

Leave a Comment