WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bharat Forge share Price: अगले 2 महीने में डिफेंस सेक्टर की ये दिग्गज कंपनी देगी तगड़ा रिटर्न

Bharat Forge share Price: मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि डिफेंस और रेलवे सेक्टर की ये सबसे बड़ी कंपनी अगले 2 महीने में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकती है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

Bharat Forge News In hindi

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह कमाई करने का अच्छा मौका है। भारत फोर्स के स्टॉक को मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए चुना है। ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस बताया है जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

भारत फोर्स के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। भारत फोर्स का मार्केट कैप 75670 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.55% है। भारत फोर्स के स्टॉक में 45% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है जो इसकी मजबूती को और बढ़ता है।

Bharat Forge Share Price Target 

मार्केट एक्सपर्ट ने भारत फोर्स के स्टॉक को 1655 से 1589 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1804 का पहला और 1903 रुपए का दूसरा टारगेट प्राइस बताया है। गिरावट आने पर 539 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है। यह टारगेट अगले दो महीनों के लिए बताया गया है। 21 जून को शेयर 1804 का 52 वीक हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है।

SIS Share Price Target: 12-18 महीनों में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bharat Forge Share Price

भारत फोर्स का शेयर शुक्रवार को 92.50 अंक या लगभग 6% की बढ़त के साथ 1684.90 रुपए पर बंद हुआ था। भारत फोर्स का 52 वीक हाई 1804 रुपए और 52 वीक लो 867 रुपए रहा है।

ब्रोकरेज ने कहा है कि पिछले 5 हफ्तों से स्टॉक में करेक्शन चल रहा है। विकली चार्ट पर स्टॉक ने कंसोलिडेशन ब्रेक किया है. ट्रेंड में रिवर्सल देखा जा रहा है. वॉल्यूम के कारण यह अपट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. ऐसे में पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए यहां मौका बनता दिखाई दे रहा है.

Bharat Forge Share Price History

भारत फोर्स के स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में 7% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में लगभग 83% और 5 साल में 288% का शानदार रिटर्न दिया है।

Bharat Forge के बारे में

Bharat Forge कल्याणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है जो इनोवेटिव क्रिटिकल कंपोनेंट बनाती है. यह कंपनी ऑटोमोबाइल, रेलवे, डिफेंस, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग और एयरोस्पेस सहित कई सेक्टर में काम करती है. यह एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है जिसका प्रजेंस भारत के अलावा अमेरिका, जर्मनी, स्वीडन, फ्रांस समेत कई देशों में है.

PSU STOCKS LIST,TOP PSU STOCK: पीएसयू स्टॉक क्या है

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

x

Leave a Comment