WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BLS E-Services IPO: पहले ही दिन 9.16 गुना हुआ सब्सक्राइब, प्राइस बैंड 129-135 रुपए प्रति शेयर

BLS E-Services IPO: आईपीओ का प्राइस बैंड 129 रुपए से 135 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशक इस आईपीओ में जमकर दांव लगा रहे हैं। आईपीओ में पहले ही दिन 9.16 गुना सब्सक्रिप्शन अभी तक मिल चुका है। बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ आज यानी की 30 जनवरी, 2024 को खुला था। आइए हम BLS E-Services IPO के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

BLS E-Services IPO Details Hindi

बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह आईपीओ कुछ ही मिनट में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। इस आईपीओ को अब तक 9.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ 30 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 1 फरवरी, 2024 को बंद होगा।

इसे लगभग 12 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है। जबकि ऑफर पर 1.37 करोड़ शेयर है। आंकड़ों के मुताबिक, रिटेल निवेशक इसमें इस आईपीओ में जमकर दांव लगा रहे हैं। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का 311 करोड़ रुपए जुटाने का टारगेट है।

BLS E-Services IPO Price

बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ का प्राइस बैंड 129 रुपए से 135 रुपए प्रति शेयर क्या किया गया है। बीएलएस ई-सर्विसेज सर्विसेज के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 126 करोड़ रुपए जूटा लिए हैं। आईपीओ के तहत 2.3 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। वहीं इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई भी बिक्री नहीं होगी।

यूनिस्टोन कैपिटल आईपीओ के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है, जबकि कैफीन टेक्नोलॉजीज इश्यू का रजिस्ट्रार है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

read more

Megatherm Induction IPO: 31 जनवरी तक खुला रहेगा SME IPO , पहले ही दिन निवेशकों को हुआ इतना मुनाफा..
Harshdeep Hortico IPO: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, आज आ गया है एक और SME IPO
कल से खुल रहा Mayank Cattle Food IPO, जानिए GMP, प्राइस सहित पूरी डिटेल्स

BLS E-Services IPO Lot Size

बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ का लाॅट साइज 108 शेयरों का है। रिटेल निवेशक आईपीओ में कम से कम और अधिकतम 13 लॉट पर बोली लगा सकते हैं। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,580 रुपए का निवेश करना होगा।

पब्लिक इश्यू में लगभग 75% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, 15% नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए अलग रखे गए हैं। इसके अलावा शेष 10% ऑफर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। बीएलएस इंटरनेशनल शेरहोल्डर्स के रिजर्वेशन के पोर्शन पर प्रति इक्विटी शेयर ₹7 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी में बीएलएस इंटरनेशनल की 93% से अधिक हिस्सेदारी है।

Allotment or Listing

BLS E-Services IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 2 फरवरी, 2024 को होगा। वहीं 5 फरवरी, 2024 को रिफंड दिया जाएगा। इसके साथ ही डीमैट खातों में शेयरों को 5 फरवरी को ट्रांसफर किया जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग 6 फरवरी, 2024 को BSE , NSE पर होगी।

BLS E-Services IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। आज बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ ग्रे मार्केट में 156 रुपए के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है। जिस वजह से निवेशकों को पहले ही दिन पैसे डबल होने की उम्मीद है।

BLS E-Services: उद्देश्य

आईपीओ से प्राप्त फंड का उपयोग ऑर्गेनिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा। इसके तहत बीएलएस स्टोर्स की स्थापना की जाएगी। इन ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए बिजनेस का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में भी इस फंड को खर्च करेगी। कंपनी का इरादा है की नई क्षमताओं को विकसित करें और मौजूदा प्लेटफार्म को कंसोलिडेशन करने के लिए टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करें।

BLS E-Services Ltd के बारे में

बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना अप्रैल 2016 में हुई थी। यह एक डिजिटल सर्विसेज प्रोवाइडर है। कंपनी आयुष्मान भारत कार्ड, IRCTC ट्रेन टिकट, पासवर्ड और विजा एप्लीकेशंस, ट्रैवल टिकट्स, पैन कार्ड, नेपाल मनी ट्रांसफर, इंश्योरेंस, फ्लिपकार्ट, ई-कॉमर्स को लेकर एसिस्टेड ई सर्विसेज उपलब्ध करवाती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात की जाए तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 3.15 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। जो कि वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 5.38 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 20.33 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 65.23 करोड़ रुपए से बढ़कर 246.29 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

Disclaimer

Bharat Times पर Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सर्टिस्फाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

read more

Nitish Kumar: महागठबंधन में दरार, बीजेपी में फिर से नीतीश कुमार

Bonus share news 2024: इन 9 कंपनियों ने किया Dividend, Bonus share और Stock Split देने का ऐलान

x

Leave a Comment